गाजीपुर।
रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान कर गाजीपुर के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। शनिवार को महर्षि विश्वामित्र ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय गोरा बाजार के ब्लड बैंक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने न सिर्फ उद्घाटन किया, बल्कि स्वयं रक्तदान कर दूसरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।
शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया और उसके पश्चात उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए जिससे अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है।”
उनके इस योगदान ने मौजूद युवाओं और अधिकारियों में नई ऊर्जा भर दी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने मेडिकल कॉलेज के आईसीयू और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और वहां की चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडे, उप प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. नीरज पांडे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. के.के. सिंह, आईएमएस प्रेसिडेंट डॉ. बावन दास और रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Read it also : गोवंशों के लिए क्या बदलेगा? कान्हा गौशाला में दिए गए अहम निर्देश
इस भव्य आयोजन ने जिले में स्वेच्छिक रक्तदान संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध किया है। रेड क्रॉस दिवस की भावना को सही मायनों में जीते हुए, यह शिविर सामाजिक सरोकार की मिसाल बन गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal