Friday , January 3 2025
लखनऊ से भुवनेश्वर फ्लाइट, एयर इंडिया फ्लाइट लखनऊ, भुवनेश्वर फ्लाइट सेवा, श्री जगन्नाथ पुरी दर्शन फ्लाइट, लखनऊ हवाई यात्रा,Lucknow to Bhubaneswar flight, Air India Lucknow flight, Bhubaneswar direct flight, Jagannath Puri flight service, Lucknow air travel,लखनऊ भुवनेश्वर सीधी फ्लाइट, जगन्नाथ पुरी यात्रा, एयर इंडिया लखनऊ फ्लाइट, भुवनेश्वर उड़ान सेवा,Lucknow Bhubaneswar direct flight, Jagannath Puri travel, Air India Lucknow flight, Bhubaneswar flight service,#लखनऊभुवनेश्वर, #एयरइंडिया, #जगन्नाथपुरी, #भुवनेश्वरफ्लाइट, #LucknowBhubaneswar, #AirIndia, #JagannathPuri, #BhubaneswarFlight, #DirectFlight,
लखनऊ से पहुंचे श्रीजगन्नाथ पूरी धाम

श्री जगन्नाथ पुरी जाने वालों के लिए राहत, लखनऊ से सीधी फ्लाइट कल से

लखनऊ। लखनऊ से भुवनेश्वर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 4 जनवरी से एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी, जो यात्रियों को तीर्थ और पर्यटन के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगी।

एयर इंडिया की यह फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से दोपहर 11:15 बजे उड़ान भरेगी और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर दोपहर 1:05 बजे उतरेगी। इस नई सेवा से श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों और अन्य यात्रियों को सफर में आसानी होगी।

इस नई सुविधा को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है। खासकर वे लोग जो भुवनेश्वर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तीर्थयात्रा या व्यवसायिक यात्रा करते हैं, उन्हें समय की बचत होगी।

एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि यह सेवा समय पर और सुविधाजनक होगी। श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन करने वालों के लिए यह सेवा एक महत्वपूर्ण कदम है, जो धार्मिक और पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com