बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, टैंकर-बस की टक्कर में दो यात्रियों की मौत

बस्ती: उत्तर-प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे टैंकर और बस की सीधी टक्कर में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के के उवाजप्ती गांव के पास हुआ। 05 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्रतापगढ़ में बेखौफ दबंग, सरेआम युवक-युवती को लाठी से जमकर पीटा
इन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया है। मौके पर वाल्टरगंज और रुधौली थाने की पुलिस पहुंच गई है। यह बस बस्ती के एक ट्रेवल एजेंसी की बताई जा रही है। यह सिद्धार्थ नगर से प्रतिदिन लखनऊ आती-जाती है।
केउवाजप्ती गांव के पास बस्ती की तरफ से सिद्धार्थनगर एलपीजी गैस लेकर जा रही टैंकर से बस की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसके चलते मौके पर दो यात्रियों की मौत हुई है। इन दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।