महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा, जलगांव में ट्रक के पलटने से 15 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जलगांव में एक ट्रक पलटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे।
पुलिस ने कहा कि उनके पपीते से लदे ट्रक के पलटने की वजह से ये दुर्घटना हुई। हादसा आधी रात के बाद राजाओन गाँव के एक मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में रविवार को ऐसा ही खतरनाक सड़क हादसा हुआ था, जहां एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और बस चार बच्चे बच पाए थे। बस में 18 लोग सवार थे और चित्तूर के मदनपल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे।