रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत, कई घायल

रायबरेली: उत्तर-प्रदेश के रायबरेली में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा भदोखर थाना इलाके के पास हाईवे पर हुआ। जहां दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
बता दें कि ये हादसा भदोखर थाना के गदियानी गांव के पास हाईवे पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोपेड चालक को बचाने के चक्कर में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
मोपेड को बचाने के चक्कर में दो ट्रक आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में मरने वाला शख्स प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे शव को बाहर निकलवाया और हाईवे पर खड़े दोनों ट्रकों को हटवाने का प्रबंध किया।इसी के साथ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया।