उत्तर प्रदेश, सहारनपुर : जिले में एक 11वीं कक्षा की छात्रा को पाकिस्तान का झंडा सड़क से हटाने की कोशिश करना भारी पड़ गया। यह घटना उस समय सामने आई जब छात्रा स्कूटी से जा रही थी और उसने देखा कि सड़क के बीचोंबीच पाकिस्तान का झंडा चिपका हुआ है, जिस पर वाहन गुजर रहे थे। छात्रा ने अपनी स्कूटी रोकी और झंडे को सड़क से हटाने का प्रयास किया। हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हो पाई।
इस पूरी घटना का एक 12 सेकेंड का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया और उन्होंने इसे देशविरोधी कृत्य बताया। क्रांतिसेना संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर दबाव बनाते हुए छात्रा के निष्कासन की मांग की। उन्होंने इसे देशद्रोह का मामला करार दिया
Read It Also :- कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद गरमाया मामला, अगली सुनवाई 8 मई को
स्कूल प्रशासन ने हिंदू संगठनों के विरोध और माहौल की गंभीरता को देखते हुए छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया है। छात्रा मुस्लिम समुदाय से है और सहारनपुर के गंगोह इलाके की रहने वाली बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 29 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कुछ संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपकाया था, जिससे लोग उसे पैरों तले रौंदते रहें। लेकिन कथित तौर पर छात्रा को ये नागवार गुजरा और वह इसे सड़क से हटाने की कोशिश करने लगी। जिसका किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal