Tuesday , April 23 2024

साकेत में AVVP का कब्जा, एकता बनीं अध्यक्ष

aaफैज़ाबाद पूर्वांचल की सबसे बड़े महाविद्यालय कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी एकता सिंह ने बेहद चुनौतीपूर्ण मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी दीपक यादव को हराया ।

 महामंत्री और उपाध्यक्ष पद पर सपा समर्थित उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की। इस छात्र संघ चुनाव में कुल 2760 छात्र और छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जिसमें 1596 छात्र और 1164 छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

किस को मिला कितना वोट

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी एकता सिंह को 955 मत मिले दूसरे स्थान पर रहे दीपक यादव को 928 मत तीसरे स्थान पर रहे अखिलेश कुमार को 578 मत प्राप्त हुए शेष तीन प्रत्याशी सैकड़े का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके ।

वही उपाध्यक्ष पद में विजेता शुभेंदु प्रताप सिंह को 671 उपविजेता अभिजीत मौर्य को 641 मत तीसरे स्थान पर है अभिलाष पांडे को 557 मत प्राप्त हुए ।महामंत्री पद पर विजयी प्रत्याशी रजनीश वर्मा को 1203 मत उपविजेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी जन्मेजय सिंह को 692 में तीसरे स्थान पर अम्बुज तिवारी को 401 मत प्राप्त हुए उप मंत्री पद के चुनाव में विजेता प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 827 मत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माता प्रसाद यादव को 646 मत अंकित सोनकर को 600 मत प्राप्त हुए ।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com