सलोन, रायबरेली।
सलोन कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर लापता बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सलोन पुलिस ने 24 घंटे में बालक बरामद किया — इस उपलब्धि की स्थानीय नागरिकों और परिजनों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को विकास नगर, मानिकपुर रोड निवासी अम्बिकेश पुत्र बाबूलाल साहू का 9 वर्षीय पुत्र अचानक घर से लापता हो गया। परिजन जब काफी तलाश के बाद भी बच्चे का पता नहीं लगा सके तो वे सलोन थाने पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मु0अ0सं0-169/2025 धारा-137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज करते हुए एक विशेष टीम गठित की।
इस खोजी टीम में उपनिरीक्षक अर्चित अग्रवाल, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव (30 न.) और महिला कांस्टेबल रूबी सिंह को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी, स्थानीय सूत्रों और फुट पेट्रोलिंग की मदद से सिर्फ 24 घंटे में गुमशुदा बालक को सलोन थाना क्षेत्र से सकुशल खोज निकाला।
Read it also : 25 साल में 2958 करोड़ की बचत: यूपी ने अडानी से बिजली खरीद समझौता किया
बालक की बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और सलोन पुलिस के इस मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि बालक पूरी तरह सुरक्षित था और पूछताछ के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य को ‘पुलिस की सजगता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण’ बताया है। जिले में पुलिस की छवि को सकारात्मक दिशा देने वाली इस कार्रवाई से विश्वास का माहौल बना है।