Sunday , December 29 2024
संभल जामा मस्जिद पुलिस चौकी, Sambhal police chowki, ASI बावड़ी खुदाई, ASI excavation Sambhal, चंदौसी प्राचीन बावड़ी, Sambhal news updates, सांसद जियाउर्रहमान बर्क धमकी, MP Ziaur Rahman threat, Sambhal riots arrests, Sambhal heritage survey, संभल पुलिस चौकी भूमि पूजन, Sambhal Jama Masjid police chowki, चंदौसी बावड़ी की तस्वीरें, ASI team at Sambhal, सांसद बर्क और धमकी का मामला, Sambhal riots accused arrested, Sambhal heritage excavation images, चंदौसी में बावड़ी का सर्वे, Sambhal riots CCTV footage, Sambhal ASI survey updates, #SambhalNews, #ASIExcavation, #SambhalHeritage, #ChandausiBavdi, #MPZiaThreat, #SambhalPolice, #SambhalUpdates, #UPRiots, #ASIHeritageSurvey, #SambhalRiots,
संभल पुलिस चौकी भूमि पूजन

संभल की जामा मस्जिद के पास बनेगी सत्यव्रत पुलिस चौकी, ASI ने बावड़ी का किया सर्वे

संभल। संभल के जामा मस्जिद के पास सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण विधिवत भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया है। शनिवार सुबह ASP श्रीचंद्र और CO अनुज चौधरी ने पूजा-अर्चना कर नींव रखवाई। आचार्य पं. शोभित शास्त्री ने पूरे विधि-विधान से 40 मिनट तक पूजा करवाई। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान को धमकी दी गई है। आरोपी ने उनके घर में घुसकर उन्हें मारने की बात कही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

संभल के चंदौसी क्षेत्र में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम एक प्राचीन बावड़ी की खुदाई में जुटी है। 8 दिनों की खुदाई में अब तक 16 सीढ़ियां और सीमेंट के खंभे मिले हैं। ASI मेरठ के सर्किल इंचार्ज विनोद सिंह रावत ने कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐसी कई बावड़ियां हैं, जिनकी संरचना समान है।”

24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अदनान को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया गया। ASP श्रीचंद्र ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों और उन्हें शरण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com