न्यायपालिका ने इमरजेंसी में भी की है संविधान की रक्षा: पीएम मोदी
नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में ये सम्मेलन दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इस मौके पर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष,भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की यात्रा है। भारत के लोगों ने कभी सुप्रीम कोर्ट,हमारी न्यायपालिका पर अविश्वास नहीं किया। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के ये 75 साल मदर ऑफ डेमोक्रेसी भारत के गौरव को और अधिक बढ़ाते हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने आपातकाल के काले दिनों में मौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय एकता को बरकरार रखा। अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक विकसित भारत, नया भारत ही सपना है। हमारी न्यायपालिका इस विज़न का एक मजबूत स्तम्भ है।