शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया ईमानदार व कर्मठ नेता लेकिन…
प्रतापगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि गैर भाजपा सरकार बनाने के लिए सभी छोटे दलों को एक साथ आकर चुनाव लडना पड़ेगा।

शिवपाल ने प्रसपा का सपा में विलय करने की बात पर साफ इनकार कर दिया और कहा कि हमारी पार्टी सपा से एलायंस करने को तैयार है यदि अखिलेश एलायंस करें तो हम तैयार हैं।
शिवपाल यादव ने AIMIM से दिये गठबंधन के संकेत, शादी समारोह में दोनों नेताओं की हुई चर्चा
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और कर्मठ बताते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी कार्यशैली सवालों के घेरे में है। मंहगाई और पेट्रोल के दामों की बढ़ती रफ्तार पर केंद्र सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी महंगाई से परेशान हो गया है।
किसान आंदोलन और केंद्र सरकार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानून तत्काल वापस ले लेना चाहिए। प्रदेश सरकार के चार साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार हर मुद्दे पर विफल रही।