Tuesday , April 22 2025
पवन को मिली 334वीं रैंक, आकाश ने हासिल की 339वीं रैंक

सिकटा के पवन और बसडीला के आकाश बने IAS, पूरे क्षेत्र को किया गौरवान्वित

तमकुहीराज (कुशीनगर)।
कुशीनगर जनपद के दो होनहार युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षा में सफलता अर्जित कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिकटा गांव निवासी पवन कुमार पांडेय ने 334वीं रैंक, जबकि तमकुही तहसील के बसडीला गुनाकर निवासी आकाश राय ने 339वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।


पवन की सफलता की कहानी

पवन कुमार पांडेय, गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन रघुवीर पांडेय और गृहिणी किरन देवी के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर में प्राप्त की और वर्ष 2022 में IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया।

तकनीकी पृष्ठभूमि होने के बावजूद पवन ने प्रशासनिक सेवा को अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में परीक्षा की गहराई को समझा, गलतियों से सीखा और दूसरे प्रयास में सफलता अर्जित की। पवन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, बहनों के प्रोत्साहन और गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया।

प्रेरणादायक संदेश:
“अगर लक्ष्य ऊंचा हो और संकल्प दृढ़, तो राह की कठिनाइयां भी मार्गदर्शक बन जाती हैं।” – पवन पांडेय


गांव में जश्न का माहौल

सफलता की खबर मिलते ही सिकटा गांव से लेकर गोरखपुर और कुशीनगर तक लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटीं और इसे पूरे गांव की उपलब्धि बताया।

बधाई देने वालों में शामिल:
पत्रकार धनेश्वर पांडेय, महेश पांडेय, रामेश्वर पांडेय, गिरिजेश पांडेय, शिवकुमार पांडेय, राजा महेश्वर शाही, ओमप्रकाश सिंह, धनंजय मिश्र, प्रमोद त्रिपाठी, अजय सिंह, अंजनी सिंह समेत सैकड़ों शुभचिंतक।


आकाश राय की उपलब्धि भी बनी प्रेरणा

तमकुहीराज के बसडीला गुनाकर गांव निवासी आकाश राय ने 339वीं रैंक प्राप्त कर दिखा दिया कि सच्ची मेहनत और लगन से कुछ भी असंभव नहीं। क्षेत्र में उनके इस प्रदर्शन से भी गर्व और प्रेरणा का वातावरण बना है।


🏆 क्षेत्रीय गौरव

पवन और आकाश की इस सफलता को पूरे जिले और पूर्वांचल की गौरवशाली उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। दोनों युवाओं ने यह सिद्ध कर दिया कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाला व्यक्ति भी ईमानदारी और मेहनत से UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफल हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com