Sitapur News : सीएचसी में महिला ने जमीन पर जना बच्चा, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
पिसावां (सीतापुर)। में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली। यहां सीएचसी में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के पहुंचने पर न तो उसे कोई डॉक्टर मिले न ही कोई कर्मचारी।

इलाज न मिलने से जमा जमीन पर बच्चा
जिस कारण उसे समय पर इलाज तक मुहैया नही हो सका। जिसका नतीजा यह हुआ कि महिला ने अस्पताल परिसर में ही फर्श पर बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला पिसावां सीएचसी का है। इतना ही नही इस दौरान वहां बिजली न होने के साथ ही जेनरेटर भी बन्द था।
Raebareli News : धारदार हथियार से गला रेतकर हुई युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पहले बच्चे को जन्म दे रही थी महिला
आपको बता दें कि शिवानी (22) पत्नी जगमोहन निवासी अमानुउल्लापुर के पहले बच्चे का जन्म होना था। सोमवार रात्रि करीब आठ बजे परिजन महिला को लेकर पिसावां सीएचसी आये थे। साढ़े आठ बजे सीएचसी के बरामदे में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। उस समय मौके पर सीएचसी का कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था। रास्ते से गुजर रहे नवयुवक महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुचे। बच्चे के जन्म के बाद सीएचसी में स्टाफ नर्स मौके पर पहुंची। तब उसे स्ट्रेचर से ओटी में ले जाया गया। हालांकि दोनों ठीक बताये जा रहे हैं।