सीतापुर: नैपालापुर में पुलिस ने रोका साध्वी प्राची व रामदास का काफिला

सीतापुर। सीतापुर के खैराबाद कस्बे में मंगलवार को हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष को लेकर घायल हुए बजरंग मुनि को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है। बताते हैं साध्वी प्राची व अयोध्या के संत रामदास घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं। लखीमपुर खीरी से आते समय पुलिस ने रामदास का काफिला नैपालपुर में रोक लिया है। उधर लखनऊ की तरफ से साध्वी के काफिले को रोकने के लिए पुलिस ने खैराबाद टोल प्लाजा पर नाकेबंदी शुरू कर दी है।
खैराबाद जाने वाले हर प्रमुख मार्ग पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल से जुड़े लोगों का खैराबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी हैं। बता दें खूनी संघर्ष में बजरंग मुनि व दूसरे पक्ष के लोग घायल हुए है। प्रशासन किसी भी दशा में खैराबाद में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश होने नहीं देगा।