“बलिया में 12 जनवरी से विधायक खेलकूद कुंभ का आगाज होगा। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती पखवाड़ा के दौरान होगा। ग्रामीण खेलों के साथ-साथ शतरंज, बैडमिंटन, कुश्ती जैसे खेल भी होंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में खेल समितियों का गठन किया गया है।”
बलिया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पखवाड़ा के दौरान बलिया के नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेलकूद कुंभ का आयोजन 12 जनवरी से किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी को लेकर शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें खेल समितियों का गठन किया गया।
इस खेलकूद कुंभ में ग्राम स्तर पर 12 जनवरी और न्याय पंचायत स्तर पर 14 जनवरी से खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। न्याय पंचायत स्तर पर प्रमुख खेलों में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी और टेनिस बॉल क्रिकेट शामिल होंगे।
खेल कुंभ के संयोजक पंकज सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ी ब्लॉक और वार्ड स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, और फिर ब्लॉक स्तर के विजेताओं को विधानसभा स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। पूरे नगर विधानसभा को चार जोन—दुबहड़, हनुमानगंज, बेलहरी और नगर क्षेत्र में बांटा गया है। इन चारों जोन के विजेता खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
यह भी पढ़ें : रायबरेली: जिला जेल में आयोजित हुआ पहला जेल स्पोर्ट्स लीग
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह खेलकूद कुंभ प्रधानमंत्री के ‘खेलों इंडिया’ अभियान की तर्ज पर आयोजित किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके। इस आयोजन में परंपरागत खेलों के साथ-साथ शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी।
बैठक में खेल संघ के अजीत सिंह, धीरेंद्र शुक्ल, डॉ. अजय प्रताप सिंह, कुंदन गुप्ता, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अमिताभ उपाध्याय, अरुण सिंह बंटू, हर्ष सिंह, ग्राम प्रधान डब्लू ओझा, बबलू चौबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal