Saturday , April 20 2024

SSP ने गठित की 23 एन्टी रोमियो टीमें, मातहतों को दिए निर्देश

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजधानी में गर्ल्स कालेजों और सार्वजनिक स्थानों पर युवतियों से छेड़खानी करने वाले शोहदों पर कसने के लिए 23 एन्टी रोमियो टीमों का गठन किया गया है।

प्रत्येक टीम का नेतृत्व एक दरोगा करेगा और प्रत्येक घंण्टे कण्ट्रोल रूम पर अपनी लोकेशन दर्ज करायेगा। मंगलवार को शहर भर में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। बुधवार को भी पुलिस टीमों ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है।

नए सीएम आदित्य नाथ योगी ने शपथ लेने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एन्टी रोमिया सेल का गठन करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को अभियान चलाकर शहर भर में अभियान चलाया गया था। बुधवार को एसएसपी मंजिल सैनी ने सेल का गठन किया है। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एसएसपी ने शहर भर में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए 23 एन्टी रोमियो सेल का गठन किया है। प्रत्येक टीम में एक दारोगा, दो पुरुष सिपाही व दो महिला सिपाही को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर करेगा। उसे प्रत्येक घण्टें अपनी लोकेशन कण्ट्रोल रूम में देनी होगी।

उन्होंने बताया कि उक्त टीमें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चिन्हित इलाकों में तैनात रहना होगा। रविवार को शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक एन्टी रोमियो टीम चिन्हित इलाकों में तैनात रहेगीं जहां महिलाओं, युवतियां अधिक संख्या में आती है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीजीपी ने सूबे में एण्टी रोमियो सेल का गठन करने का निर्देश दिया था।

मंगलवार को शहर भर के चिन्हित इलाकों में पुलिस एन्टी रोमियो अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर खडे़ युवकों से पूछताछ की थी और उनकी चेकिंग भी की थी। अभियान के दौरान पुलिस ने संदेह के घेरे में आये युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सीओ बनाए गए नोडल अधिकारी

एक दल में एक उप निरीक्षक , 2 पुरूष आरक्षी, 2 महिला आरक्षी नियुक्त किए हंै। उक्त दलों को एन्टी रोमियों अभियान में कार्रवाई के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। प्रत्येक क्षेत्र के लिए नियुक्त उ.नि. उस क्षेत्र में गठित एण्टी रोमियो दल प्रभारी तथा स म्बन्धित सर्किल के क्षेत्राधिकारी दल के नोडल अधिकारी होगें। सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी अपने सर्किल में आवंटित एण्टी रोमियो दल का रूट चार्ट तैयार करेगें। आज ही पुलिस लाइन्स में एण्टी रोमियों दलों को अपने कर्तव्य पालन हेतु सीयूजी मोबाइल सिमकार्ड, वायरलेस सेट व चारपहिया वाहन उपलब्ध कराये गये।

ऐसे कार्य करेगी एण्टी रोमियो टीम

1- स्कूल, कॉलेज व महिलाओं के अन्य शिक्षण संस्थान जहां महिलायें, बच्चियां व छात्रायें अधिक संख्या में आती जाती हों, उनके साथ अभद्र टिप्पणी, छेड़छाड़ में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगें।
2- अभद्र टिप्पणी, छेड़छाड़ की शिकायत पर पहली बार में उसे कठोर चेतावनी देने की कार्यवाही करेंगे, इसके बावजूद भी आरोपी हरकतों से बाज नहीं आता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
3- टीम के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के अवकाश पर जाने पर स बन्धित क्षेत्राधिकारी उसके स्थान पर प्रतिस्थानी की नियुक्ति अपने सर्किल से करेंगें।
4- टीम का नेतृत्व कर रहे दरोगा छेड़खानी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह उत्तरदायित्व होगा। असफल होने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
5- टीम के अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य पालन का पाल अत्यन्त शालीनता व दृढ़ता के साथ करेगें।
6- टीम के वाहनों की लोकेशन प्रत्येक घंटे में कन्ट्रोल रूम में नोट करायेगें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com