Tuesday , April 16 2024

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये: मुख्य सचिव

r-vलखनऊ। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बाजार में नमक के अभाव के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से फैलाई गई विभिन्न प्रकार की अफवाहों को रोकने तथा किसी भी प्रकार की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने हेतु प्रभावी कार्रवाई नियमानुसार कराई जाये।

उनहोंने समस्त जिलाधिकारियो, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, उप जिलाधिकारियों, जिला पूर्ति अधिकारियों, वाणिज्य कर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा बाट माप विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि यदि व्यापारी अफवाहों का फायदा उठाकर नमक की कालाबाजारी करने का प्रयास करते हैं तो संयुक्त रूप से छापेमारी एवं जांच की कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर कालाबाजारी के उद्देश्य से नमक का अवैध भण्डारण करते हुये पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये। 

मुख्य सचिव ने यह निर्देश एक परिपत्र के माध्यम से शनिवार को दिये हैं। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाये।

उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि खाद्य नमक की अनुपलब्धता अथवा अभाव के सम्बन्ध में फैलाई गयी अफवाहों के विरूद्ध बाजार, शापिंग माल तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खाद्य नमक की प्रचुर उपलब्धता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

श्री भटनागर ने कहा कि कतिपय नमक निर्माताओं से वार्ता करने पर अवगत कराया गया है कि उनके पास नमक की पर्याप्त उपलब्धता है। अतः खाद्य नमक की उपलब्धता सम्बन्धी अभाव अथवा संकट नहीं है।

उन्होंने जन-मानस से अपील की है कि भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रदेश में नमक की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता को किसी भी प्रकार की नमक से सम्बन्धित परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही भ्रामक अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com