टप्पू का हुआ ऐसा हाल, हैरान रह गए फैंस, दिखी चेहरे पर खून और गहरी चोट
छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज हर घरों में देखा जाता है। इसमें सभी कैरक्टर एक से बढ़ कर एक हैं। शो गड़ा परिवार की कहानी सबको बहुत पसंद आती है और उसके सभी कैरेक्टर भी चाहे वह दया भाभी हों, बापू जी,जेठा लाल या टप्पू। अगर इस कॉमेडी सीरियल के कैरेक्टर टप्पू की बात करें तो उनका रियल नाम राज है, वह हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं चाहे वह रिलेशनशिप हो या फिर उनका लुक।
बता दें हाल ही में उनका एक लुक तेज़ी से वायरल हो रहा है। टप्पू ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज़ और वीडियो शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके चेहरे पर खून और गहरी चोट दिखाई दे रही है। उनके कपड़े भी फाटे हुए हैं और उनके शरीर से भी खून निकल रहा है। राज के इस लुक को देख कर उनके फैंस तो पहले घबरा गए फिर बात में पता चला कि राज के यह चोट असली नहीं बल्कि यह उनका मेकअप है। दरअसल राज ने ‘हौलोवीन’ गेटअप किया हुआ है। जिससे उनके फैंस काफी दर गए।
सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत की हुई ब्रेन सर्जरी, अभिनेता की स्थिति…
राज के इस लुक को सभी काफी पसंद कर रहे हैं और खूब तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें राज के इंस्टाग्राम पर भी अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं। वहीं बात अगर इस शो के और स्टार्स की करें तो सभी फैन फॉलोइंग के मामले में बॉलीवुड सितारों को भी कड़ी टक्कर देते हैं। शो के बड़े कलाकरों के साथ ही चाइल्ड स्टार्स को भी काफी पसंद किया जाता है।