आंखों Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/आंखों National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 07 Feb 2017 09:25:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png आंखों Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/आंखों 32 32 जेल में 13,000 कैदियों को गुपचुप तरीके से लगा दी गई फांसी https://vishwavarta.com/%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-13000-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%aa/83546 Tue, 07 Feb 2017 09:25:12 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=83546 सीरियाई राष्‍ट्रपति बशर-अल असद के करीब 13,000 विरोधियों को उस सरकारी जेल में गुपचुप तरीके से फांसी लगा दी गई जहां हर हफ्ते 50 लोगों को सामूहिक तौर पर मौत की सजा दी जाती है। मंगलवार को एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया जो काफी हैरान कर देने वाला है। …

The post जेल में 13,000 कैदियों को गुपचुप तरीके से लगा दी गई फांसी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
सीरियाई राष्‍ट्रपति बशर-अल असद के करीब 13,000 विरोधियों को उस सरकारी जेल में गुपचुप तरीके से फांसी लगा दी गई जहां हर हफ्ते 50 लोगों को सामूहिक तौर पर मौत की सजा दी जाती है। मंगलवार को एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया जो काफी हैरान कर देने वाला है।

सुरक्षाकर्मियों, बंदियों और न्यायाधीशों सहित 84 प्रत्यक्षदर्शियों के साक्षात्कार पर आधारित है 48 पृष्‍ठों वाली रिपोर्ट ‘ह्यूमन स्लॉटरहाउस: मास हैंगिंग एंड एक्सटरमिनेशन एट सैदनाया प्रीजन (मानव कसाईखाना: सामूहिक फांसी और सैदनाया जेल में तबाही)’ के अनुसार, 2011 और 2015 के बीच दमिश्‍क के पास सैदनाया मिलिटरी जेल में सामूहिक फांसी की सजा दी गयी और अभी भी वहां मौत का यह खेल जारी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वकील और ट्रायल के बगैर केवल यातना देकर अपराध कबूल कराया जाता है और अपराधियों को फांसी की सजा दे दी जाती है।

जेल में दर्दनाक फांसी

आमतौर पर हफ्ते में दो दिन- सोमवार और बुधवार को जिनके नाम पुकारे जाते थे उन्‍हें कहा जाता था कि उन्‍हें दूसरी जगह भेजा जा रहा है। इसके बाद उन्‍हें जेल के बेसमेंट में ले जाकर दो तीन घंटे तक बुरी तरह से पीटा जाता था। इसके बाद कैदियों को जेल के दूसरी बिल्‍डिंग (व्‍हाइट बिल्‍डिंग) में भेज दिया जाता था। जहां बेसमेंट में उन्‍हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया जाता था। पूरी प्रक्रिया में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी होती थी। फांसी पर लटकाने के मात्र एक मिनट पहले उन्‍हें बताया जाता था कि उन्‍हें फांसी की सजा दी जाएगी। फांसी के बाद शवों को गोपनीय तरीके से दफना दिया जाता था। उनके परिवार वालों को भी कोई सूचना नहीं दी जाती थी।

शासन पर ‘तबाही की नीति’ का आरोप

भयावह परिस्‍थिति को बयां करने वाले पीड़ितों के बयानों के जरिए लंदन के एनजीओ ने रिसर्च किया और इस निष्‍कर्ष पर पहुंचे कि सीरिया के सैदनाया जेल में पिछले पांच वर्षों में करीब 13,000 लोगों को फांसी दी गई। ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने शासन पर ‘तबाही की नीति’ अपनाने का आरोप लगाया।

फांसी के बाद 10 मिनट तक झूलते रहते थे शव

मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले एमनेस्‍टी ने अपने रिपोर्ट में लिखा है, ‘इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बंधी रहती थी। उन्हें उनकी गर्दनों में फंदा डाले जाने तक यह भी नहीं पता होता था कि वह कैसे और कब मरने वाले हैं।’ पीड़ितों में अधिकतर आम नागरिक थे जिनके बारे में ऐसा माना जाता था कि वे राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार के विरोधी थे। फांसी के गवाह रहे एक पूर्व न्यायाधीश ने कहा, ‘वे उन्हें 10 से 15 मिनट तक फांसी पर लटकाए रखते थे।’

सीरियाई सरकार की ‘तबाही की नीति’

एमनेस्टी ने इसे युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध बताया है। एमनेस्टी ने सीरिया सरकार पर बंदियों को बार-बार यातनाएं देकर उन्हें भोजन, पानी एवं चिकित्सकीय देखभाल से वंचित रख ‘तबाही की नीति’ का आरोप लगाया।

The post जेल में 13,000 कैदियों को गुपचुप तरीके से लगा दी गई फांसी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अगर लगतीं हैं लेंस तो ऐसे करें आंखों का मेकअप https://vishwavarta.com/%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82/80887 Wed, 18 Jan 2017 06:21:49 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=80887 अगर आप आंखों में लेंस लगाती हैं और इस डर से कि कहीं आंखों को नुकसान न पहुंचे आप आंखों पर मेकअप नहीं लगा पाती हैं तो हम यहां आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपकी यह मुश्क‍िल हल कर सकते हैं. हाथ साफ रखें आंखों के साथ कुछ भी करने से पहले …

The post अगर लगतीं हैं लेंस तो ऐसे करें आंखों का मेकअप appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अगर आप आंखों में लेंस लगाती हैं और इस डर से कि कहीं आंखों को नुकसान न पहुंचे आप आंखों पर मेकअप नहीं लगा पाती हैं तो हम यहां आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपकी यह मुश्क‍िल हल कर सकते हैं. लेंस लगाती हैं तो ऐसे करें आंखों का मेकअप
हाथ साफ रखें
आंखों के साथ कुछ भी करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोना और सुखाना न भूलें. ताकि लेंस पर दाग न पड़े.

खुद में न सिमटे रहें, मेलजोल बढ़ाने से होंगे ये जबरदस्त फायदे

अंदर की तरफ मेकअप न करें

कई बार हम लोग आंखों के अंदर की तरफ काजल लगा लेते हैं. अगर आप लेंस लगाती हैं तो ऐसा करने से बचें. क्योंकि इसकी वजह से ही आंखों में जलन हो सकती है.
 
मस्कारा चुनें सावधानी से

मस्कारा लगाने का अगर शौक है तो उसे सावधानी से चुनें. क्योंकि यह आंखों में इंफेक्शन का कारण बन सकता है. खासतौर से फाइबर मस्कारा न लगाएं.

ऑयल फ्री प्रोडक्ट इस्तेमाल करें

हमेशा ऑयल फ्री क्रीम या मॉइस्चराइजर ही लगाएं. क्योंकि क्रीम से निकलने वाला तैलीय पदार्थ को लेंस अवसोष‍ित कर सकता है. हालांकि इसकी वजह से आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, पर इससे लेंस गंदा हो जाएगा और धुंधला दिखने लगेगा.

The post अगर लगतीं हैं लेंस तो ऐसे करें आंखों का मेकअप appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>