आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/आज-ही-कराएं-रजिस्ट्रेशन National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 12 Jan 2019 07:52:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/आज-ही-कराएं-रजिस्ट्रेशन 32 32 विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन https://vishwavarta.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-1-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a4%be/103117 Sat, 12 Jan 2019 07:52:57 +0000 http://vishwavarta.com/?p=103117 अगर आप भी मोबाइल गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर आपको खुश कर देगी. मोबाइल गेम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) की निर्माता कंपनी टेन्सेंट गेम्स और पबजी कार्पोरेशन ने साल 2019 के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट ‘PUBG Mobile India Series 2019’ की घोषणा की है. यह भारत में आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक ओपन-टू-ऑल …

The post विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अगर आप भी मोबाइल गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर आपको खुश कर देगी. मोबाइल गेम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) की निर्माता कंपनी टेन्सेंट गेम्स और पबजी कार्पोरेशन ने साल 2019 के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट ‘PUBG Mobile India Series 2019’ की घोषणा की है. यह भारत में आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक ओपन-टू-ऑल टूर्नामेंट है. पबजी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक इसे 20 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं
टूर्नामेंट के ऑफिशियल वेबपेज के अनुसार गेम के विजेता को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी और इसके लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है. इससे पहले भी कंपनी ‘कैंपस चैंपियनशिप’ का आयोजन कर चुकी है, यह कंपनी की तरफ से आयोजित किया जाने वाला दूसरा ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट है. कैंपस चैंपियनशिप को केवल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र ही खेल सकते थे. जबकि India Series 2019 में कोई भी हिस्सा ले सकता है.

PUBG India Series 2019 के बारे में अहम जानकारी
PUBG India Series 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं. आप भी 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसका रजिस्टेशन कराने के लिए प्लेयर का लेवल 20 पर होना जरूरी है. इन गेम क्वालिफायर 21 जनवरी से 28 जनवरी 2019 के बीच होगा. ऑनलाइन प्लेऑफ के लिए कंपनी की तरफ से 9 फरवरी से 24 फरवरी की तारीख तय है. गेम का ग्रांड फिनाले 10 मार्च को होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले PUBG Mobile India 2019 के ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं.
– यहां जाकर ‘रजिस्ट्रेशन नाउ’ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.
– रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आप स्कवाइड आईडी की मदद से स्कवाइड ज्वाइन कर सकते हैं या दूसरे खिलाड़ियों को नया स्कवाइड बनाने के लिए इनवाइट कर सकते हो.

टूर्नामेंट का फारमेट
प्लेयर को सबसे पहले 15 मैच खेलने होंगे. इनमें से 10 बेस्ट मैच को सलेक्शन प्रोसेस के लिए कंसीडर किया जाएगा. रिजल्ट किल्स और फिनिशिंग पोजिशन पर आधारित होगा. एक बार जब टीम क्वालिफायर को क्लीयर कर जाएगी तो इसके बाद उसे ‘ऑनलाइन प्ले-ऑफ’ खेलना होगा. ऑनलाइन प्ले-ऑफ के आधार पर टॉप 20 टीम को ग्रांड फिनाले में भेजा जाएगा.

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले विजेता प्लेयर को 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने के अलावा ओप्पो द्वारा प्रायोजित फोन भी जीत सकते हैं. पिछले साल कैंपस चैंपियनशिप को 30 शहरों के 1000 से अधिक कॉलेजों से तीन हफ्ते के अंदर ढाई लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले थे.

The post विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बिना केवाईसी के लोन दे रहा है यह बैंक ,तो यह सुनकर आपको पहली बार तो यकीन नहीं लेकिन …… https://vishwavarta.com/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be/103113 Sat, 12 Jan 2019 07:45:33 +0000 http://vishwavarta.com/?p=103113 अगर कोई आपसे कहे कि बैंक बिना केवाईसी (KYC) किए लोन दे रहा है तो यह बात सुनकर आपको पहली बार तो यकीन नहीं होगा. लेकिन एक बैंक ऐसा ही है जो बिना केवाईसी के ही ग्राहकों को लोन देता है. वह भी एक- दो को नहीं बल्कि अब तक हजारों ग्राहकों को इस तरह से लोन दिया जा चुका है. …

The post बिना केवाईसी के लोन दे रहा है यह बैंक ,तो यह सुनकर आपको पहली बार तो यकीन नहीं लेकिन …… appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अगर कोई आपसे कहे कि बैंक बिना केवाईसी (KYC) किए लोन दे रहा है तो यह बात सुनकर आपको पहली बार तो यकीन नहीं होगा. लेकिन एक बैंक ऐसा ही है जो बिना केवाईसी के ही ग्राहकों को लोन देता है. वह भी एक- दो को नहीं बल्कि अब तक हजारों ग्राहकों को इस तरह से लोन दिया जा चुका है. इससे भी आश्चर्य वाली बात यह है कि बिना केवाईसी के बैंक की तरफ से लोन दिए जाने के बावजूद भी बैंक का एनपीए शून्य है. यह बैंक है अहमदाबाद का कोऑपरेटिव बैंक, यहां पर बिना केवाईसी के लोन मिलता है.

1970 में हुई बैंक की स्थापना
अहमदाबाद का कालूपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक 1970 में कालूपुर नाम के एरिया में शुरू हुआ था, इसलिए बैंक का नाम भी उस एरिया के नाम से रखा गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बैंक का एनपीए जीरो है फिर भी बैंक कुछ लोन इस तरह से देते हैं कि जिनका कोई केवाईसी होता ही नहीं है. बैंक की तरफ से यह लोन दिया जाता है बंजारों को, जो आज यहां तो कल वहां. मतलब घूमने फिरने वाली जाति जो ट्राईबल लोग होते हैं उनको बहुत ही बड़े पैमाने पर लोन दिया जाता है.

बिना केवाईसी 1800 लोगों को मिला लोन
कुल ऐसे 1800 लोगों को लोन दिया जिनमें से ज्यादातर लोगों का केवाईसी था ही नहीं फिर कुछ एनजीओ के मध्यस्थता के कारण बैंक उनको लोन देने के लिए आगे आए. हालांकि बैंक का उद्देश्य यही है कि जो पिछड़े लोगो को भी बैंकिंग सिस्टम का लाभ मिले. आपको जानकर आश्चर्य होगा की अब तक 1800 लोगो को कुल 7 करोड़ से अधिक का लोन दिया है और लोग पैसे भी लौटा रहे है. पिछले 10 साल में KYC के बगैर के लोन में सिर्फ डेढ़ लाख रुपये ही वापस नहीं आए.

लोन की अधिकतम राशि 50 हजार रुपये
लोन की अधिकतम राशि 50 हजार रुपये होती है. हालांकि यहां पर ऐसे लोगों को लोन मिलता है जिनका न तो घर होता है और न ठिकाना. जबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का पहला नियम है कि बिना घर एड्रेस की जांच किए लोन नहीं दिया जा सकता, लेकिन यह बैंक अपने आप में विशेष है. इस बारे में कालूपुर कॉमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक के सीनियर एग्जीक्यूटिव एचके शाह कहते हैं, ‘शुरुआत हमने होम लोन से की और बाद में जो स्ट्रीट वेंडर होते हैं उनको लोन देने का सिलसिला जारी रखा इनका केवाईसी नहीं के बराबर होता है. हमने अहमदाबाद का ओढव नाम का इलाका खोज निकाला जहां पर यह बंजारे रहते हैं जो कच्छ के रहने वाले हैं.

ये लोग झाड़ू बनाने का काम करते हैं. बैंक ने ज्यादातर परिवार को 40,000 रुपये का लोन दिया है, जिनमें से वह झाड़ू का मटेरियल खरीदकर गली मोहल्ले में बेचने जाते हैं. ये लोग हर महीने की नियत तारीख पर बैंक में जाकर वह पैसे जमा कर देते हैं. उनको पता नहीं है कि कितने हफ्ते बैंक में जमा हुए और कितने बाकी है लेकिन ईमानदारी से पैसा दो भर रहे हैं और बैंक की छोटी सी आर्थिक सहायता से आज वह अच्छा जीवन जी रहे हैं. हालांकि अभी भी उनके घर के अंदर लाइट पानी जैसी बुनियादी सुविधा नहीं है. वह टेंपरेरी घर बनाकर रह रहे हैं और पूरे गुजरात में घूमते फिरते हैं.

The post बिना केवाईसी के लोन दे रहा है यह बैंक ,तो यह सुनकर आपको पहली बार तो यकीन नहीं लेकिन …… appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>