इंग्लैंड के खिलाफ विराट-जाधव की रिकॉर्ड पार्टनरशिप Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/इंग्लैंड-के-खिलाफ-विराट-ज National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 16 Jan 2017 06:00:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png इंग्लैंड के खिलाफ विराट-जाधव की रिकॉर्ड पार्टनरशिप Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/इंग्लैंड-के-खिलाफ-विराट-ज 32 32 इंग्लैंड के खिलाफ विराट-जाधव की रिकॉर्ड पार्टनरशिप, 5 वजहों से जीती इंडिया टीम https://vishwavarta.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%b5/80598 Mon, 16 Jan 2017 06:00:48 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=80598 भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे में हुआ पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मेहमान टीम ने जीत के लिए 351 रन का बड़ा टारगेट दिया था। जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 11 बॉल बाकी रहते 7 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। रणजी फाइनलमें प्रेशर …

The post इंग्लैंड के खिलाफ विराट-जाधव की रिकॉर्ड पार्टनरशिप, 5 वजहों से जीती इंडिया टीम appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे में हुआ पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मेहमान टीम ने जीत के लिए 351 रन का बड़ा टारगेट दिया था। जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 11 बॉल बाकी रहते 7 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली।

रणजी फाइनलमें प्रेशर से मुक्त रहकर रचा इतिहास: पार्थिव पटेल

5 वजहों से जीती टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ विराट-जाधव की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

विराट और जाधव ने पांचवें विकेट के लिए पूरे 200 रन जोड़े। यह भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। साथ ही, यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी (209 रन, तीसरे विकेट) साझेदारी विराट कोहली और गौतम गंभीर के नाम है। भारतीय टीम की जीत के पीछे 5 बड़ी वजहें रहीं।451474-virat-kohli-outstretched
ऐसा था मैच का रोमांच…
 
– मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 350/7 रन का स्कोर बनाया।
– ये भारत की धरती पर इंग्लैंड का बनाया सबसे बड़ा स्कोर रहा। इनमें से 105 रन तो आखिरी 8 ओवर में बने।
– इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (73), जो रूट (78) और बेन स्टोक्स (63) ने फिफ्टी लगाई।
– भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 63 रन पर उसके 4 बड़े विकेट गिर गए।
– इस दौरान लोकेश राहुल, शिखर धवन, युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे बैट्समैन आउट हो गए।
– लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केदार जाधव शानदार बैटिंग करते हुए टीम को वापस मैच में ले आए।
 
जीत की 5 बड़ी वजह
 
– विराट की कप्तानी इनिंग
– घरेलू मैदान पर केदार जाधव की सेन्चुरी
– 5th विकेट के लिए हुई पार्टनरशिप
– हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस
– पांड्या और अश्विन की पार्टनरशिप
 
विराट की कप्तानी इनिंग
 
– धोनी के कप्तानी छोड़ेन के बाद विराट की कप्तानी में हुआ ये पहला मैच था। ऐसे में, उन पर खुद को साबित करने का दबाव था।
– इसके बाद भी विराट ने न केवल शानदार कप्तानी की, बल्कि टीम के लिए शानदार सेन्चुरी भी लगाई।
– मैच में विराट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। उनका ये फैसला तब सही भी लगा, जब भारत को पहला विकेट जल्दी मिल गया।
– लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बैट्समैन ने इंडियन बॉलर्स की जमकर धुलाई की और 50 ओवर में 350/7 रन बना दिए।
– रही सही कसर तब पूरी हो गई, जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी और केवल 63 रन पर चार विकेट खो दिए।
– ऐसे में, लग रहा था कि मैच टीम के हाथ से निकल गया, लेकिन इसके बाद भी विराट दबाव में नहीं आए।
– वे अपना नैचुरन गेम खेलते रहे। उन्होंने अपने 50 रन 44 बॉल पर पूरे किए, वहीं 93 बॉल पर सेन्चुरी पूरी कर ली।
– विराट मैच में 105 बॉल पर 122 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 सिक्स भी लगाए।
– अपनी कप्तानी वाली इनिंग की बदौलत वे भारत को काफी मजबूत स्थिति में ले आए थे, जिससे भारत मैच जीत सका।

The post इंग्लैंड के खिलाफ विराट-जाधव की रिकॉर्ड पार्टनरशिप, 5 वजहों से जीती इंडिया टीम appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>