इस्कॉन लंगर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/इस्कॉन-लंगर National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 20 Dec 2024 18:41:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png इस्कॉन लंगर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/इस्कॉन-लंगर 32 32 महाकुम्भ: अक्षय पात्र और इस्कॉन जैसी संस्थाएं करेंगी ये बड़ा काम?जानें https://vishwavarta.com/maha-kumbh-will-organizations-like-akshaya-patra-and-iskcon-do-this-big-work-know/115719 Fri, 20 Dec 2024 12:34:32 +0000 https://vishwavarta.com/?p=115719 “महाकुम्भ 2025 में सैकड़ों संस्थाएं निशुल्क भंडारों का आयोजन करेंगी, जिसमें श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन मिलेगा। अन्न दान का विशेष महत्व है और प्रशासन ने फेयर प्राइस शॉप्स की व्यवस्था भी की है। जानें, कौन-कौन सी संस्थाएं इस आयोजन का हिस्सा बनेंगी।” महाकुम्भनगर। आगामी महाकुम्भ 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम …

The post महाकुम्भ: अक्षय पात्र और इस्कॉन जैसी संस्थाएं करेंगी ये बड़ा काम?जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“महाकुम्भ 2025 में सैकड़ों संस्थाएं निशुल्क भंडारों का आयोजन करेंगी, जिसमें श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन मिलेगा। अन्न दान का विशेष महत्व है और प्रशासन ने फेयर प्राइस शॉप्स की व्यवस्था भी की है। जानें, कौन-कौन सी संस्थाएं इस आयोजन का हिस्सा बनेंगी।”

महाकुम्भनगर। आगामी महाकुम्भ 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम आएंगे, और इस अवसर पर अन्न दान का विशेष महत्व है। इस महाकुम्भ में सैकड़ों संस्थाएं पुण्य कमाने के लिए आएंगी और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन करेंगी। महाकुम्भ के दौरान यह भंडारे दिन-रात श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन और प्रसाद देंगे, ताकि कोई भी भक्त भूखा न रहे। महाकुम्भ की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है और इस बार अनुमान है कि लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु यहां आएंगे।

प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार, इस महाकुम्भ में लगभग 8,000 से 10,000 संस्थाओं के आने की संभावना है। इनमें से प्रमुख संस्थाएं जैसे अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय भी भंडारे चला रही हैं। इसके अलावा, स्थानीय संस्थाएं और श्रद्धालु भी विभिन्न स्थानों पर लंगर और भंडारे का आयोजन करेंगे।

मेला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फेयर प्राइस शॉप्स की व्यवस्था की है, जहां कम दामों में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, महाकुम्भ और माघ मेले के दौरान, इन भंडारों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान किया जाएगा।

इस बार के महाकुम्भ में भंडारे पहले ही शुरू हो गए हैं। अखिल भारतीय पंचतेरह त्यागी खाकचौक (राम संतोष दास जी महाराज) के द्वारा दिगंबर अखाड़ा के पास 1 दिसंबर से भंडारे का आयोजन शुरू किया गया है। इसके अलावा, जूना अखाड़े का अन्न भंडारा 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। कई अन्य संस्थाएं जैसे श्री हिंगलाज मठ, रघुवंश सेवा संकल्प ट्रस्ट और मां रेवा फाउंडेशन भी महाकुम्भ में अपनी सेवा देने जा रही हैं।

महाकुम्भ के दौरान, इन सभी भंडारों में आने वाले श्रद्धालुओं को हर समय भरपेट भोजन मिलेगा। यह भंडारे सुबह से रात तक चलते रहेंगे, ताकि कोई भी श्रद्धालु भूखा न जाए। इसके साथ ही, कई स्थानों पर चाय, नाश्ता और अन्य खाद्य सामग्री भी वितरित की जाएगी।


The post महाकुम्भ: अक्षय पात्र और इस्कॉन जैसी संस्थाएं करेंगी ये बड़ा काम?जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>