एक ही आधार नंबर पर घोटाला Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/एक-ही-आधार-नंबर-पर-घोटाला National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 05 Jan 2025 07:00:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png एक ही आधार नंबर पर घोटाला Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/एक-ही-आधार-नंबर-पर-घोटाला 32 32 बहराइच: पीएम आवास योजना में हेरा-फेरी, दो महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई https://vishwavarta.com/bahraich-manipulation-in-pm-housing-scheme-action-against-two-women/117431 Sun, 05 Jan 2025 07:00:40 +0000 https://vishwavarta.com/?p=117431 “एक ही आधार नंबर से अलग-अलग नामों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही महिला का मामला बहराइच में सामने आया। महिला ने पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, और मुफ्त राशन योजना का लाभ लिया। अब सरकारी धन की रिकवरी की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।” बहराइच। …

The post बहराइच: पीएम आवास योजना में हेरा-फेरी, दो महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“एक ही आधार नंबर से अलग-अलग नामों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही महिला का मामला बहराइच में सामने आया। महिला ने पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, और मुफ्त राशन योजना का लाभ लिया। अब सरकारी धन की रिकवरी की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।”

बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत रौंदोपुर में एक युवती का नामांकन व आधार नंबर का गलत इस्तेमाल करके सरकारी योजनाओं में घोटाला करने का मामला सामने आया है। इस युवती ने अलग-अलग नामों का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और मुफ्त राशन योजना का लाभ लिया। खास बात यह है कि 70 बीघा जमीन के बावजूद उसने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया, जो कि पूरी तरह से अपात्र थी।

ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से यह योजना प्राप्त की गई थी। हालांकि, जब पड़ोसियों ने इसकी शिकायत की, तो जांच में यह पाया गया कि ये दोनों महिलाएं योजना के पात्र नहीं थीं। एक महिला ने तो अपने नाम में बदलाव कर दिया था। कृष्णा कुमारी ने अपने आधार कार्ड में बदलाव कर उसे ज्ञानवती के नाम से बदल दिया और इस नाम से उसने पीएम किसान सम्मान निधि व पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लिया। अब जिला प्रशासन ने इन महिलाओं को अपात्र घोषित किया और सरकारी धन की रिकवरी के आदेश दिए हैं।

इस मामले में डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

The post बहराइच: पीएम आवास योजना में हेरा-फेरी, दो महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>