एनआरएस मेडिकल Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/एनआरएस-मेडिकल National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 07 Oct 2024 09:34:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png एनआरएस मेडिकल Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/एनआरएस-मेडिकल 32 32 डॉक्टरों ने सड़क घेर रखा है, जज बोले – हस्तक्षेप नहीं करेंगे https://vishwavarta.com/doctors-have-surrounded-the-road-judge-said-will-not-interfere/107698 Mon, 07 Oct 2024 09:34:03 +0000 https://vishwavarta.com/?p=107698 कोलकाता। धर्मतला में अधिकांश सड़क घेर कर बैठे डॉक्टरों को वहां से हटाने और किनारे में बैठने का अनुरोध किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए फिलहाल इस पर अदालत …

The post डॉक्टरों ने सड़क घेर रखा है, जज बोले – हस्तक्षेप नहीं करेंगे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
कोलकाता। धर्मतला में अधिकांश सड़क घेर कर बैठे डॉक्टरों को वहां से हटाने और किनारे में बैठने का अनुरोध किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए फिलहाल इस पर अदालत का हस्तक्षेप उचित नहीं होगा।

यह अपील अदालत में एक वकील ने की थी, जिसमें कहा गया कि डॉक्टरों के सड़क घेरने से यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि डॉक्टरों को सड़क छोड़कर किनारे बैठने का निर्देश दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार रात 8:30 बजे से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। इन डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सुरक्षा संबंधी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। इस भूख हड़ताल में छह जूनियर डॉक्टर शामिल हैं, जिनमें कोलकाता मेडिकल कॉलेज के अनुस्तुप मुखर्जी, स्निग्धा हाज़रा, तनया पांजा, एसएसकेएम के अर्णब मुखर्जी, केपीसी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाज़रा, और एनआरएस मेडिकल कॉलेज के पुलस्त्य आचार्य हैं।

रविवार रात को आर.जी. कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो भी इस हड़ताल में शामिल हो गए। पहले यह सवाल उठ रहा था कि आर.जी. कर अस्पताल से कोई डॉक्टर भूख हड़ताल में क्यों शामिल नहीं था, लेकिन अनिकेत महतो के शामिल होने के बाद इस सवाल का समाधान हो गया।

also read : दिल्ली हिंसा मामलाः उमर खालिद, शरजील समेत जमानत पर 25 नवंबर को सुनवाई

The post डॉक्टरों ने सड़क घेर रखा है, जज बोले – हस्तक्षेप नहीं करेंगे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>