एयरफोर्स वन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/एयरफोर्स-वन National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 21 Jan 2017 10:38:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png एयरफोर्स वन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/एयरफोर्स-वन 32 32 पिछले 10 वर्षों में अद्भुत चीजें हुई हैं : ओबामा https://vishwavarta.com/%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a4%b2%e0%a5%87-10-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%ad%e0%a5%81%e0%a4%a4-%e0%a4%9a/81544 Sat, 21 Jan 2017 10:37:22 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=81544 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान अद्भुत चीजें हुई हैं तथा ये सब पूरा हो सका क्योंकि इस देश को उनसे उम्मीद थी और उनमें विश्वास था। ओबामा ने एयरफोर्स वन में आखिरी बार सवार होने से पहले कहा, ‘जैसा कि मैंने 2004 में कहा था, …

The post पिछले 10 वर्षों में अद्भुत चीजें हुई हैं : ओबामा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान अद्भुत चीजें हुई हैं तथा ये सब पूरा हो सका क्योंकि इस देश को उनसे उम्मीद थी और उनमें विश्वास था।

ओबामा ने एयरफोर्स वन में आखिरी बार सवार होने से पहले कहा, ‘जैसा कि मैंने 2004 में कहा था, यह कोई हवा में आशावाद नहीं था पिछले 10 वर्षों में अद्भुत चीजें हुई हैं : ओबामाजो आप को इस कार्य को पूरा करने के लिए यहां तक लाया, यह आसान नहीं था, उन समस्यओं को जानबूझकर नजरअंदाज नहीं किया गया जो अमेरिका के सामने खड़ी हैं। मुश्किल समय में यह उम्मीद थी, अनिश्चितता के समय की उम्मीद थी।’ अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से विदा होने के बाद रस्मी तौर पर उनको एयरफोर्स में बैठाया जाता है।

रिलायंस जियो पूरा करेगा पीएम मोदी का सपना, देने जा रहा पूरे देश को फ्री इंटरनेट

एंड्रयू एयर फोर्स बेस पर करीब 1,8000 लोग ओबामा का इंतजार कर रहे थे जिनमें से कई ऐसे लोग थे जिन्होंने ओबामा प्रशासन में काम किया। ओबामा यूएस कैपिटोल से सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए वहां पहुंचे। राष्ट्रपति के तौर पर अपने सफर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी जनता और उनकी योग्यता में विश्वास प्रकट करते हुए यह सब किया, हमने साथ मिलकर काम करने की अपनी योग्यता का इस्तेमाल किया और देश को इस तरह से बदला जिससे हमारे बच्चों और हमारे पौत्र-पौत्रियों-नाती-नातिनों के जीवन को बेहतर बनाया जा सके।

ओबामा ने कहा कि बदलाव उपर से नीचें नहीं, बल्कि नीचे से ऊपर होता है। उन्होंने कहा, ‘आप सब मिलकर साथ आए और आपने विश्वास करने का निर्णय लिया। आपने दरवाजों पर दस्तक दी, फोन किए, अपने माता-पिता से बात की जो यह भी नहीं जानते थे कि बराक ओबामा नाम का उच्चारण कैसे करना है।’

The post पिछले 10 वर्षों में अद्भुत चीजें हुई हैं : ओबामा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>