किशोरी गायब Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/किशोरी-गायब National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 22 May 2025 09:59:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png किशोरी गायब Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/किशोरी-गायब 32 32 आर्केस्ट्रा देखने गई किशोरी लापता, युवक पर केस दर्ज https://vishwavarta.com/aarkestra-kishori-apaharan/120019 Thu, 22 May 2025 09:59:32 +0000 https://vishwavarta.com/?p=120019 मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग किशोरी को आर्केस्ट्रा देखने के दौरान गांव के ही युवक ने बहला-फुसलाकर भगाने की घटना को अंजाम दिया। आर्केस्ट्रा किशोरी अपहरण की यह घटना बीते 19/20 मई की रात की है। पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के …

The post आर्केस्ट्रा देखने गई किशोरी लापता, युवक पर केस दर्ज appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग किशोरी को आर्केस्ट्रा देखने के दौरान गांव के ही युवक ने बहला-फुसलाकर भगाने की घटना को अंजाम दिया। आर्केस्ट्रा किशोरी अपहरण की यह घटना बीते 19/20 मई की रात की है। पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार, उनकी 17 वर्षीय पुत्री गांव में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गई थी, तभी गांव निवासी करण कोल उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया।

गुरुवार की रात हलिया थाने में दर्ज की गई इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और किशोरी व युवक की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि किशोरी नाबालिग है और परिजनों की तहरीर पर युवक करण कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी और किशोरी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि, परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। इस घटना ने गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। किशोरी की बरामदगी को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वर्तमान समय में आर्केस्ट्रा या मेले-जुलूसों के दौरान किशोरियों की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है। इस मामले ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और समाज को इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता की ओर संकेत दिया है।

The post आर्केस्ट्रा देखने गई किशोरी लापता, युवक पर केस दर्ज appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>