कैटलिन सैंड्रा नील तस्वीर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/कैटलिन-सैंड्रा-नील-तस्वी National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 18 Dec 2024 18:42:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png कैटलिन सैंड्रा नील तस्वीर Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/कैटलिन-सैंड्रा-नील-तस्वी 32 32 चेन्नई की बेटी कैटलिन सैंड्रा बनीं ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ https://vishwavarta.com/chennais-daughter-caitlin-sandra-becomes-miss-india-usa-2024/115566 Wed, 18 Dec 2024 18:42:55 +0000 https://vishwavarta.com/?p=115566 “चेन्नई में जन्मी 19 साल की भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ का खिताब जीता। न्यू जर्सी में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने खूबसूरती, टैलेंट और सामाजिक मुद्दों पर अपनी समझ का प्रदर्शन किया।” न्यू जर्सी : चेन्नई में जन्मी और भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ का खिताब …

The post चेन्नई की बेटी कैटलिन सैंड्रा बनीं ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“चेन्नई में जन्मी 19 साल की भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ का खिताब जीता। न्यू जर्सी में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने खूबसूरती, टैलेंट और सामाजिक मुद्दों पर अपनी समझ का प्रदर्शन किया।”

न्यू जर्सी : चेन्नई में जन्मी और भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ का खिताब जीतकर सभी को गर्व महसूस कराया है। न्यू जर्सी में आयोजित इस प्रतिष्ठित पेजेंट प्रतियोगिता में कैटलिन ने अपनी सुंदरता, बुद्धिमता और सामाजिक जागरूकता के बल पर खिताब अपने नाम किया।

कैटलिन ने अपने प्रदर्शन से न केवल जजों का दिल जीता बल्कि महिला सशक्तिकरण और साक्षरता के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया। प्रतियोगिता के दौरान उनके आत्मविश्वास, कला, और सामाजिक मुद्दों पर दृष्टिकोण ने उन्हें विजेता बनाया।

कैटलिन सैंड्रा नील फिलहाल कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस में सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी रुचि समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में है। कैटलिन ने पेजेंट के दौरान भारतीय मूल्यों और आधुनिक दृष्टिकोण का बेहतरीन संतुलन प्रस्तुत किया।

कैटलिन ने खिताब जीतने के बाद कहा, “यह जीत मेरी भारतीय विरासत और अमेरिकी संस्कृति के समन्वय का परिणाम है। मैं इस खिताब का उपयोग महिलाओं और बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए करना चाहती हूं।”

‘मिस इंडिया यूएसए’ प्रतियोगिता भारतीय-अमेरिकी समुदाय का एक प्रमुख आयोजन है, जो भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को अमेरिका में बढ़ावा देता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य प्रतिभागियों ने भी भारतीय परिधानों, नृत्य, और टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

The post चेन्नई की बेटी कैटलिन सैंड्रा बनीं ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>