जगजीत डल्लेवाल अनशन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/जगजीत-डल्लेवाल-अनशन National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 29 Dec 2024 14:53:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png जगजीत डल्लेवाल अनशन Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/जगजीत-डल्लेवाल-अनशन 32 32 हरियाणा की खापों ने केंद्र सरकार को 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया https://vishwavarta.com/khaps-of-haryana-gave-ultimatum-to-the-central-government-till-9-january/116692 Sun, 29 Dec 2024 14:52:22 +0000 https://vishwavarta.com/?p=116692 “हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को 9 जनवरी तक किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से बातचीत का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न होने पर मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई जाएगी।” हरियाणा। हरियाणा की खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को सख्त चेतावनी दी है। खाप प्रतिनिधियों ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी कानून की …

The post हरियाणा की खापों ने केंद्र सरकार को 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को 9 जनवरी तक किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से बातचीत का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न होने पर मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई जाएगी।”

हरियाणा। हरियाणा की खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को सख्त चेतावनी दी है। खाप प्रतिनिधियों ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी कानून की मांग को लेकर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से बातचीत के लिए 9 जनवरी तक का समय दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में देशभर की खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी।

खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कहा, “हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह किसान नेता से बातचीत करे। यह आंदोलन किसानों के भविष्य और अधिकारों से जुड़ा है। अगर सरकार ने बातचीत नहीं की, तो मजबूर होकर हमें कड़े फैसले लेने होंगे।”

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल MSP गारंटी कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि सरकार किसानों को उनके उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे। खाप पंचायतों का यह समर्थन किसान आंदोलन को एक नई दिशा दे सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि महापंचायत होती है, तो यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा रूप ले सकता है।

The post हरियाणा की खापों ने केंद्र सरकार को 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>