'ज्ञान का पिटारा' किट्स से एजुकेट गर्ल्स ने बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मज़बूत किया Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/ज्ञान-का-पिटारा-किट्स-से-ए National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 12 Nov 2024 09:57:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png 'ज्ञान का पिटारा' किट्स से एजुकेट गर्ल्स ने बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मज़बूत किया Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/ज्ञान-का-पिटारा-किट्स-से-ए 32 32 प्रयागराज में एजुकेट गर्ल्स की पहल: बच्चों के लिए ज्ञान का पिटारा किट्स वितरण https://vishwavarta.com/prayagraj-educate-girls-initiative-distribution-of-knowledge-box-kits-for-children/111543 Tue, 12 Nov 2024 09:57:38 +0000 https://vishwavarta.com/?p=111543 प्रयागराज: भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर, शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एजुकेट गर्ल्स संस्था ने प्रयागराज जिले के 145 विद्यालयों में ‘ज्ञान का पिटारा’ किट्स वितरित किए। …

The post प्रयागराज में एजुकेट गर्ल्स की पहल: बच्चों के लिए ज्ञान का पिटारा किट्स वितरण appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
प्रयागराज: भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर, शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एजुकेट गर्ल्स संस्था ने प्रयागराज जिले के 145 विद्यालयों में ‘ज्ञान का पिटारा’ किट्स वितरित किए। यह किट्स विशेष रूप से उन बच्चों के लिए तैयार की गई हैं, जो बुनियादी शिक्षा में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।

एजुकेट गर्ल्स संस्था का यह कदम बच्चों की बुनियादी शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है। ‘ज्ञान का पिटारा’ किट्स विशेष रूप से ऐसे बच्चों के लिए तैयार की गई हैं, जिन्हें अक्षरों की पहचान, वाक्यों को पढ़ने और बुनियादी गणित में कठिनाई होती है। इन किट्स में विभिन्न शैक्षिक उपकरण और अभ्यास सामग्री शामिल है, जिन्हें बच्चे खेल-खेल में सीख सकते हैं। इससे बच्चे सीखने को एक आनंददायक और रोचक अनुभव के रूप में ले सकेंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने सीखने की गति को तेज करेंगे।

इस पहल के तहत, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा के महत्व को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए पोस्टर्स भी लगाए गए। इन पोस्टरों में शिक्षा के लाभ और बच्चों को स्कूल भेजने की अहमियत के बारे में संदेश दिया गया। यह कदम अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि वे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग दें।

पकलोर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष राणा ने कहा, “एजुकेट गर्ल्स द्वारा तैयार की गई यह शैक्षिक किट बच्चों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी। यह किट बच्चों की शैक्षिक नींव को मजबूत करने में मदद करेगी और उन्हें अपनी बुनियादी शिक्षा में आत्मविश्वास दिलाएगी।”

वहीं, एजुकेट गर्ल्स संस्था के स्टेट ऑपरेशन्स हेड, नितिन कुमार झा ने बताया, “हम पिछले चार सालों से राज्य के विभिन्न जिलों में सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। हम विश्वास करते हैं कि इस तरह की पहल से बच्चों के बुनियादी शिक्षा स्तर को बेहतर किया जा सकेगा।”

इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक ज्ञानेन्द्र, प्रमिला और एजुकेट गर्ल्स संस्था से पुष्पेंद्र, स्वामीनाथ और रिधिमा यादव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल का हिस्सा बनकर बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में योगदान दिया।

एजुकेट गर्ल्स संस्था का यह कदम समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इस पहल से न केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा, बल्कि उनके माता-पिता को भी यह संदेश मिलेगा कि बच्चों को बुनियादी शिक्षा देना कितना महत्वपूर्ण है।

The post प्रयागराज में एजुकेट गर्ल्स की पहल: बच्चों के लिए ज्ञान का पिटारा किट्स वितरण appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>