नीति आयोग रैंकिंग Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/नीति-आयोग-रैंकिंग National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 27 Dec 2024 16:16:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png नीति आयोग रैंकिंग Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/नीति-आयोग-रैंकिंग 32 32 यूपी: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में किस जिले का क्या हाल? जानें https://vishwavarta.com/up-what-is-the-condition-of-which-district-in-niti-aayogs-delta-ranking-know/116480 Fri, 27 Dec 2024 16:16:15 +0000 https://vishwavarta.com/?p=116480 “नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया। 42 जिलों के 68 विकास खण्डों को चयनित किया गया, जिसमें कौशाम्बी और श्रावस्ती के जमुनहा ने प्रमुख रैंक हासिल की। राज्य के विभिन्न विकास खण्डों ने जोन-वार रैंकिंग में भी उत्कृष्टता दिखाई।” लखनऊ। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में …

The post यूपी: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में किस जिले का क्या हाल? जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया। 42 जिलों के 68 विकास खण्डों को चयनित किया गया, जिसमें कौशाम्बी और श्रावस्ती के जमुनहा ने प्रमुख रैंक हासिल की। राज्य के विभिन्न विकास खण्डों ने जोन-वार रैंकिंग में भी उत्कृष्टता दिखाई।”

लखनऊ। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रदेश के 42 जिलों के 68 विकास खण्डों का चयन किया गया है। नीति आयोग द्वारा जारी ओवरआल रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी विकास खण्ड को जून 2023 में द्वितीय रैंक प्राप्त हुई, जबकि श्रावस्ती के विकास खण्ड जमुनहा ने मार्च 2024 में प्रथम रैंक प्राप्त की। इसके अलावा, जोन-वार रैंकिंग में भी उत्तर प्रदेश के कई विकास खण्डों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हरैया (बस्ती), विरनो (गाजीपुर), बहेड़ी (बरेली), संडीला (हरदोई) और अन्य विकास खण्डों ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

नीति आयोग द्वारा प्रत्येक त्रैमास में जारी की जाने वाली डेल्टा रैंकिंग में देशभर के 500 विकास खण्डों को छह जोन में बांटा गया है। उत्तर प्रदेश को जोन-2 (नॉर्दर्न) में रखा गया है, जिसमें कुल 85 विकास खण्ड शामिल हैं। इन रैंकिंग्स का निर्धारण 40 चयनित इंडिकेटर्स के आधार पर किया जाता है। इसके साथ ही, बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकास खण्डों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। ओवरआल रैंकिंग में प्रथम रैंक पर ₹3 करोड़ और द्वितीय रैंक पर ₹2 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है, जबकि जोन-वार रैंकिंग में प्रथम रैंक पर ₹1.5 करोड़ और द्वितीय रैंक पर ₹1 करोड़ की धनराशि दी जाती है।

The post यूपी: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में किस जिले का क्या हाल? जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>