पीएम मोदी का बनारस दौरा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/पीएम-मोदी-का-बनारस-दौरा National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 19 Oct 2024 10:54:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png पीएम मोदी का बनारस दौरा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/पीएम-मोदी-का-बनारस-दौरा 32 32 दीपावली की सौगात देने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे पीएम https://vishwavarta.com/pm-will-reach-varanasi-to-give-diwali-gift/108988 Sat, 19 Oct 2024 10:54:24 +0000 https://vishwavarta.com/?p=108988 वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी वाराणसी की 380.13 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही 2,874.17 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रमुख योजनाएं: …

The post दीपावली की सौगात देने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे पीएम appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी वाराणसी की 380.13 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही 2,874.17 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

प्रमुख योजनाएं:

  1. आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय:

लागत: 90 करोड़

उद्घाटन समारोह में शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती भी उपस्थित रहेंगे।

  1. वाराणसी एयरपोर्ट का विस्तार:

नए टर्मिनल भवन की नींव रखी जाएगी।

  1. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की निःशुल्क भोजन व्यवस्था:

पीएम मंच से इस नई व्यवस्था की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

  1. सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में संवाद:

पीएम मोदी 20,000 से अधिक लोगों के साथ संवाद करेंगे।

कार्यक्रम का समय और उपस्थिति:

समय: पीएम मोदी लगभग 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और शाम 6 बजे रवाना होंगे।

उपस्थित लोग: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और अन्य केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव जीतना केवल चुनावी सफलता नहीं बल्कि जनता के विश्वास की जीत होगी : योगी

परियोजनाओं का विस्तार:

लोकार्पण की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं (लागत: 380.13 करोड़)

वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा: 216.29 करोड़

सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास: 90.20 करोड़

सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास: 13.78 करोड़

शिलान्यास की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं (लागत: 2,874.17 करोड़)

श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तार: 2,870 करोड़

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एकेडमिक ब्लॉक: 4.17 करोड़

प्रधानमंत्री का स्वागत ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता हर जगह स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। पीएम मोदी बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वह योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय पूर्वांचल के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आंखों की बीमारियों का निःशुल्क इलाज प्रदान करेगा। यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विकास की दिशा में काशी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे, जिससे स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।

The post दीपावली की सौगात देने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे पीएम appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>