प्रयागराज मंदिर दौरा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/प्रयागराज-मंदिर-दौरा National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 13 Dec 2024 12:55:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png प्रयागराज मंदिर दौरा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/प्रयागराज-मंदिर-दौरा 32 32 प्रधानमंत्री मोदी ने किया लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना, हनुमान मंदिर कॉरिडोर का लिया जायजा https://vishwavarta.com/prime-minister-modi-offered-prayers-at-the-lat-hanuman-temple-inspected-the-hanuman-temple-corridor/114984 Fri, 13 Dec 2024 12:55:33 +0000 https://vishwavarta.com/?p=114984 “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित किया। हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद पीएम ने भक्तिभाव से पूजा की।” प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी आध्यात्मिक यात्रा को नया आयाम दिया। यह यात्रा हनुमान मंदिर …

The post प्रधानमंत्री मोदी ने किया लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना, हनुमान मंदिर कॉरिडोर का लिया जायजा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित किया। हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद पीएम ने भक्तिभाव से पूजा की।”

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी आध्यात्मिक यात्रा को नया आयाम दिया। यह यात्रा हनुमान मंदिर कॉरिडोर परियोजना के निरीक्षण के बाद हुई, जो उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का एक महत्वाकांक्षी कदम है।

प्रयागराज का लेटे हनुमान मंदिर अपने अनोखे स्वरूप के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां भगवान हनुमान जी की प्रतिमा लेटी हुई अवस्था में है, जो भक्तों के लिए श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

हनुमान मंदिर कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसमें मंदिर तक पहुंचने के लिए एक सुगम मार्ग, विशाल प्रवेश द्वार, और भव्य सजावट के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के प्रगति कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भक्तिभाव से लेटे हनुमान जी की पूजा की। उन्होंने भगवान को फूल, जल, हल्दी, कुमकुम और माला अर्पित की। इसके बाद उन्होंने हनुमान जी की आरती उतारी और भोग अर्पित किया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री को प्रसाद के रूप में माला पहनाई।

प्रधानमंत्री ने हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाकर देश की शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हनुमान जी भारतीय संस्कृति के वीरता, समर्पण और सेवा के प्रतीक हैं, और उनके आशीर्वाद से देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की प्रेरणा मिलती है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य प्रयागराज और आस-पास के क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना भी है। हनुमान मंदिर कॉरिडोर परियोजना से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा उनकी भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के प्रति गहरी आस्था को दर्शाता है। यह यात्रा उनके संदेश को भी प्रकट करती है कि आधुनिक विकास और प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को साथ लेकर ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति से मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक भाव और उनके नेतृत्व की प्रशंसा करते नजर आए।

The post प्रधानमंत्री मोदी ने किया लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना, हनुमान मंदिर कॉरिडोर का लिया जायजा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>