प्रयागराज मेले में रोजगार Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/प्रयागराज-मेले-में-रोजगा National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 06 Dec 2024 12:06:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png प्रयागराज मेले में रोजगार Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/प्रयागराज-मेले-में-रोजगा 32 32 महाकुम्भ 2025: महिला समूहों को मिलेगा रोजगार, तैयार होंगे महाकुम्भ की ब्रांडिंग उत्पाद https://vishwavarta.com/mahakumbh-2025-women-groups-will-get-employment/114421 Fri, 06 Dec 2024 12:06:46 +0000 https://vishwavarta.com/?p=114421 “महाकुम्भ 2025 में ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। राज्य आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को महाकुम्भ क्षेत्र में स्टॉल, कैफिटेरिया और श्रीअन्न काउंटर संचालित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही महाकुम्भ की ब्रांडिंग के लिए मफलर और सेल्फी कैप जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे।” महाकुंभनगर। प्रयागराज में जनवरी 2025 में …

The post महाकुम्भ 2025: महिला समूहों को मिलेगा रोजगार, तैयार होंगे महाकुम्भ की ब्रांडिंग उत्पाद appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“महाकुम्भ 2025 में ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। राज्य आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को महाकुम्भ क्षेत्र में स्टॉल, कैफिटेरिया और श्रीअन्न काउंटर संचालित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही महाकुम्भ की ब्रांडिंग के लिए मफलर और सेल्फी कैप जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे।”

महाकुंभनगर। प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों की शुरुआत होगी। राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को महाकुम्भ क्षेत्र में विभिन्न स्टॉल्स और दुकानें प्रदान की जाएंगी। इन महिलाओं को मेला क्षेत्र में कैफिटेरिया, कैंटीन और श्री अन्न के काउंटर चलाने का अवसर मिलेगा, जिससे 5,000 से अधिक महिलाएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त कर सकेंगी।

उपायुक्त एनआरएलएम, राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में महिलाओं को पांच कैंटीन संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी और प्रत्येक सेक्टर में 10 दुकानें प्रदान करने के प्रस्ताव कुम्भ मेला प्राधिकरण को भेजे गए हैं। इसके अलावा, सरस हाट में 40 से अधिक दुकानें इन महिलाओं को आवंटित करने के लिए भी अनुरोध किया गया है।

महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को महाकुम्भ की ब्रांडिंग के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया जा रहा है। सर्दी से बचाने वाले मफलर और सेल्फी कैप, जिनमें महाकुम्भ का लोगो और स्लोगन होगा, युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो सकते हैं। इसके अलावा, प्रसाद के लिए तैयार डलियों में अंगवस्त्र भी महाकुम्भ का लोगो और स्लोगन के साथ होंगे।

राजीव कुमार सिंह ने यह भी जानकारी दी कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रीअन्न के उत्पादों का विशेष प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कैफिटेरिया और कैंटीन में श्रीअन्न के नाश्ते और खाने के उत्पाद रखे जाएंगे, वहीं श्रीअन्न उत्पादक किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी स्टॉल पर बेचा जाएगा। महिलाएं जौ, ज्वार, बाजरा और देशी गुड़ से बने उत्पाद तैयार कर रही हैं, जो महाकुम्भ में स्टॉल पर उपलब्ध होंगे।

महाकुम्भ 2025 न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होगा, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण रोजगार अवसर भी साबित होगा।

The post महाकुम्भ 2025: महिला समूहों को मिलेगा रोजगार, तैयार होंगे महाकुम्भ की ब्रांडिंग उत्पाद appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>