बालों Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/बालों National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 22 Jan 2017 06:36:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png बालों Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/बालों 32 32 ताउम्र रहेगी बालों की चमक बरकरार, बस फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स https://vishwavarta.com/%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%ae%e0%a4%95/81656 Sun, 22 Jan 2017 06:36:13 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=81656 चमकते और लहराते बालों की चाहत हर किसी को होती है। आप भी ऐसे बाल पा सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए मौसम और बालों के नेचर के अनुसार उनकी सही तरीके से देखभाल करनी पड़ेगी। ये प्राकृतिक नुस्खे आपके बालों को नुकसान पहुंचाए बिना देंगे आपको घने और चमकदार बाल- सिरका बालों के क्यूटिकल्स …

The post ताउम्र रहेगी बालों की चमक बरकरार, बस फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
चमकते और लहराते बालों की चाहत हर किसी को होती है। आप भी ऐसे बाल पा सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए मौसम और बालों के नेचर के अनुसार उनकी सही तरीके से देखभाल करनी पड़ेगी। ये प्राकृतिक नुस्खे आपके बालों को नुकसान पहुंचाए बिना देंगे आपको घने और चमकदार बाल-

सिरका बालों के क्यूटिकल्स को बंद कर देता हो जिससे बाल सिल्की हो जाते हैं। बालों में प्राकृतिक रूप से चमक लाने के लिए 2 टीस्पून सिरके को एक लीटर पानी में मिलाएं। अगर आपको सिरके की महक से दिक्कत है तो इसमें 3-4 बूंद कोई खुशबूदार तेल मिला लें। शैंपू के बाद इससे बालों को धोएं। आप सिरके की जगह नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

दही से बाल मुलायम और चमकीले बनते हैं। अगर बाल साफ हैं तो दही लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद बाल धो लें। महीने में एक-दो बार ऐसा करें। फर्क जरूर नजर आएगा।

बालों को कलर करते हैं तो जल्दी-जल्दी कलर करने से बचें। 2-3 महीने के अंतराल पर बालों को कलर करें। साथ ही बीच-बीच में बालों को मेहंदी से भी कलर करें। ये बाजार में मौजूद कैमिकल डाई से कहीं ज्यादा बेहतर है।

आधे कप दही में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। करीब 15 मिनट लगा रहने के बाद बालों को धो लें। इससे बालों में चमक तो आती ही है साथ ही बालों में रूसी की समस्या भी दूर हो जाती है

पपीते के टुकड़े को अच्छी तरह मैश करके उसमें दही मिला लें। बालों में शैंपू करने से पहले इस पेस्ट को बालों में लगाएं। इसे लगाने से बाल मुलायम बनेंगे।

तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर बालों में लपेटें। इससे बालोें में निखार आता है।

The post ताउम्र रहेगी बालों की चमक बरकरार, बस फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बालों के इन मिथ्‍स के बारे में नहीं जानते होंगे आप! https://vishwavarta.com/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e2%80%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87/80824 Tue, 17 Jan 2017 10:49:50 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=80824 बालों के साथ कई मिथ्‍स जुड़े हैं जैसे एक सफेद बाल तोड़ने से और सफेद बाल निकल आते हैं या गर्भवती महिलाओं को बाल रंगने नहीं चाहिए जिस पर लोग विश्वास भी करते हैं. मेडी मेकओवर की स्किन स्‍पेशलिस्‍ट और निदेशक सुरुची पुरी ने बालों के साथ जुड़े मिथ्‍स के बारे में ये कई बाते …

The post बालों के इन मिथ्‍स के बारे में नहीं जानते होंगे आप! appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बालों के साथ कई मिथ्‍स जुड़े हैं जैसे एक सफेद बाल तोड़ने से और सफेद बाल निकल आते हैं या गर्भवती महिलाओं को बाल रंगने नहीं चाहिए जिस पर लोग विश्वास भी करते हैं. मेडी मेकओवर की स्किन स्‍पेशलिस्‍ट और निदेशक सुरुची पुरी ने बालों के साथ जुड़े मिथ्‍स के बारे में ये कई बाते बताई हैं :बालों से जुड़े इन मिथ्‍स के बारे में नहीं जानते होंगे आप!

  • यह मिथ आम है कि एक सफेद बाल तोड़ने पर दो और सफेद बाल निकल आते हैं, ये मिथ फैलना इसलिए शुरू हुआ क्योंकि लोग अगर एक सफेद बाल तोड़ते हैं तो बाद में उन्हें और सफेद बाल निकले नजर आते हैं, जबकि इसका कारण सही खानपान नहीं होना और तनाव हो सकता है.

    ये 7 कारण जान गय तो आप भी करवाएंगे रोज मसाज !

  • गर्भवती महिलाओं के साथ ये मिथ जुड़ा है कि वे बाल नहीं रंग सकती हैं. इसका मुख्य कारण हेयर डाई का अमोनिया युक्त होना है, जो गर्भवती महिला के लिए नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन अगर आप चाहे तो अमोनिया फ्री प्रोडक्‍ट का प्रयोग कर सकती हैं. मेंहदी केमिकल फ्री होता हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल सेफ है.
  • अधिकांश लोगों को लगता है कि खास मौसम, स्टाइलिंश और महंगे प्रोडक्‍ट हेल्‍दी बाल के लिए जरूरी है जबकि हेल्‍दी बालों लिए आपका खान-पान भी न्‍यूटिशंस यानि कार्बोहाइड्रेट, प्रोटींन से भरपूर होना चाहिए. प्रोडक्‍ट बालों की अच्छी सफाई करने और बाहरी नमी बनाए रखने के लिए ही जरूरी होते हैं.
  • एक मिथ है कि बीयर से बाल धोने से बाल मुलायम होते हैं. लोगों को लगता है कि बीयर में मौजूद माल्ट और यीस्ट प्रोटीन के साथ अच्छा रिस्‍पॉन्‍स देते हैं और इससे बाल स्‍ट्रांग, शाइनी और बाउंसी होते हैं, जबकि बीयर में मौजूद एल्कोहल से बाल और ज्‍यादा ड्राई हो जाते हैं. आपका रेगुलर शैम्पू इससे कहीं ज्यादा बेहतर और सुरक्षित होता है.
  • बालों के साथ जुड़ा एक मिथ ये भी है कि शैम्पू के बाद ही कंडीशनर लगाना चाहिए, जबकि शैम्पू के पहले कंडीशनर लगाने से बाल मुलायम हो जाते हैं और शैम्पू के दौरान कम टूटते हैं, यह बालों और शैम्पू के बीच कवच का काम करता है, जिससे प्राकृतिक तेल निकले बगैर आपके बाल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं.
  • कई लोग मानते हैं कि अक्सर बाल कटाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं जबकि यह महज एक मिथ है. लंबे, घने और हेल्‍दी बालों के लिए हेल्‍दी स्काल्प होना चाहिए और हेल्‍दी डायट लेनी चाहिए. हर आठ से नौ हफ्तों में ट्रिमिंग कराने से बाल दो मुंहे नहीं होते हैं.

The post बालों के इन मिथ्‍स के बारे में नहीं जानते होंगे आप! appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>