भूपति पर भड़के Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/भूपति-पर-भड़के National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 06 Apr 2017 17:03:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png भूपति पर भड़के Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/भूपति-पर-भड़के 32 32 डेविस कप से बाहर किए गये लिएंडर पेस, भूपति पर भड़के https://vishwavarta.com/%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%aa-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf/88308 Thu, 06 Apr 2017 17:03:10 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=88308 बेंगलुरु । लिएंडर पेस ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत की डेविस कप टीम से बाहर किए जाने के बाद आज गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति को लताड़ते हुए उन पर चयन मानदंड के उल्लघंन का आरोप लगाया। पेस ने संकेत दिया कि भूपति के साथ उनके कड़वे रिश्ते टीम से उन्हें बाहर करने का कारण …

The post डेविस कप से बाहर किए गये लिएंडर पेस, भूपति पर भड़के appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बेंगलुरु । लिएंडर पेस ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत की डेविस कप टीम से बाहर किए जाने के बाद आज गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति को लताड़ते हुए उन पर चयन मानदंड के उल्लघंन का आरोप लगाया। पेस ने संकेत दिया कि भूपति के साथ उनके कड़वे रिश्ते टीम से उन्हें बाहर करने का कारण हो सकता है।

पेस को बाहर कर रोहन बोपन्ना को टीम में जगह दी गई है जबकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही मैक्सिको में चैलेंजर खिताब अपने नाम किया। जयपुर में 1990 में आगाज करने के बाद 27 साल में पहली बार पेस को डेविस कप टीम से बाहर किया गया है।

पेस ने केएसएलटीए स्टेडियम में पत्रकारों से कहा, ‘जब मैं कल सुबह यहां अभ्यास के लिये आया तो मैं अच्छी तरह बॉल हिट कर रहा था। चयन का मानदंड फॉर्म होना था, जो निश्चित रूप से नहीं हुआ।’

पेस इस बात से सहमत थे कि टीम चुनना भूपति का अधिकार है लेकिन उन्होंने उन्हें सलाह दी कि वह किसी के भी खिलाफ पक्षपात नहीं करें। उन्होंने कहा, ‘एक समय यह रैंकिंग के आधार पर होता था और कभी-कभार यह पसंद और निजी तरजीह के आधार पर होता है।

कभी कभार यह व्यक्तिगत पसंद पर नहीं बल्कि इस आधार पर होता है कि कौन ड्यूस कोर्ट पर और कौन एड कोर्ट पर खेलता है।’ उन्होंने कहा, और अब यह फार्म पर आधारित है. फार्म के आधार पर, आप लोग बेहतर जानते हो कि कौन बेहतर खेला।’

The post डेविस कप से बाहर किए गये लिएंडर पेस, भूपति पर भड़के appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>