महाकुम्भ में ड्रोन सुरक्षा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/महाकुम्भ-में-ड्रोन-सुरक् National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 30 Nov 2024 18:31:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png महाकुम्भ में ड्रोन सुरक्षा Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/महाकुम्भ-में-ड्रोन-सुरक् 32 32 डिजिटल महाकुम्भ: 24 घंटे 20 ड्रोन कर रहे सुरक्षा निगरानी https://vishwavarta.com/digital-mahakumbh-20-drones-are-doing-security-monitoring-24-hours-a-day/113621 Sat, 30 Nov 2024 18:31:25 +0000 https://vishwavarta.com/?p=113621 “महाकुम्भ 2025 में सुरक्षा और सुविधाओं का डिजिटल युग: 20 स्पेशल ड्रोन से 24 घंटे निगरानी, हर सेक्टर की अपडेट जानकारी, और आधुनिक तकनीक से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम।” प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 इस बार डिजिटल और पौराणिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा और …

The post डिजिटल महाकुम्भ: 24 घंटे 20 ड्रोन कर रहे सुरक्षा निगरानी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“महाकुम्भ 2025 में सुरक्षा और सुविधाओं का डिजिटल युग: 20 स्पेशल ड्रोन से 24 घंटे निगरानी, हर सेक्टर की अपडेट जानकारी, और आधुनिक तकनीक से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम।”

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 इस बार डिजिटल और पौराणिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। 20 स्पेशल ड्रोन महाकुम्भ क्षेत्र की हर गतिविधि पर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं।

महाकुम्भ में संगम से लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, रोड, घाट, मंदिर, और पुल तक हर जगह ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। यह ड्रोन 25 सेक्टरों में हो रहे हर विकास कार्य और भीड़ प्रबंधन का डेटा रियल-टाइम में अपडेट कर रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह ड्रोन हर सेकेंड का डेटा सुरक्षित कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन के तीन बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में:

  1. मेला क्षेत्र की चौकसी।
  2. नवनिर्माण कार्यों की निगरानी।
  3. भीड़ प्रबंधन की प्रभावी योजना शामिल है।

स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों को भी ड्रोन से मॉनिटर किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि महाकुम्भ को अलौकिक बनाने में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।

ड्रोन आधुनिक तकनीक से लैस हैं, जो रियल-टाइम डेटा सुरक्षित कर रहे हैं। इनके माध्यम से जल, थल और नभ की हर गतिविधि को कैप्चर किया जा रहा है। प्रशिक्षित टीमें ड्रोन की सहायता से सुरक्षा और सुविधा की गारंटी दे रही हैं।

योगी सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 25 सेक्टरों में फैले महाकुम्भ में एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

The post डिजिटल महाकुम्भ: 24 घंटे 20 ड्रोन कर रहे सुरक्षा निगरानी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>