महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/महायोगी-गोरखनाथ-विश्वविद National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 13 Jan 2025 09:53:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/महायोगी-गोरखनाथ-विश्वविद 32 32 स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं धर्म के सभी साधन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://vishwavarta.com/all-means-of-religion-are-possible-only-with-a-healthy-body-chief-minister-yogi-adityanath/118347 Mon, 13 Jan 2025 09:53:37 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118347 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कहा कि स्वस्थ शरीर के बिना धर्म की साधना संभव नहीं। उन्होंने आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के महत्व को एक समान बताया और धर्म, स्वास्थ्य, और मोक्ष के रिश्ते पर विशेष व्याख्यान दिया। गोरखपुर, 13 जनवरी: उत्तर प्रदेश …

The post स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं धर्म के सभी साधन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कहा कि स्वस्थ शरीर के बिना धर्म की साधना संभव नहीं। उन्होंने आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के महत्व को एक समान बताया और धर्म, स्वास्थ्य, और मोक्ष के रिश्ते पर विशेष व्याख्यान दिया।

गोरखपुर, 13 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन विशेष व्याख्यान दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय मनीषा के अनुसार, ‘शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’ अर्थात धर्म की साधना के लिए शरीर ही माध्यम है। स्वस्थ शरीर से ही धर्म के सभी साधन पूरे हो सकते हैं और अंततः मोक्ष प्राप्ति संभव है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आयुर्वेद, योग और नाथपंथ की मान्यता एक जैसी है और ये तीनों ही जीवन को संयम और नियमों के साथ जीने की सलाह देते हैं। आयुर्वेद जहां पंचभूतों से शरीर के निर्माण की बात करता है, वहीं योग और नाथपंथ भी शरीर और मन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान और साधना की पद्धतियों पर जोर देते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नाथ योगियों ने जो क्रियात्मक योग की विधि दी है, वह हमें नियम-संयम के जरिए अंतःकरण की शुद्धि की दिशा दिखाती है। उन्होंने नाथ योगियों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि नाथ परंपरा में कई आसनों के नाम नाथ योगियों के नाम पर हैं, जैसे गोरखआसन, मत्स्येंद्रआासन, गोमुखआसन आदि।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि आयुर्वेद, योग और नाथपंथ तीनों ही शरीर को पंचभौतिक मानते हैं और इनकी पद्धतियां वात, पित्त और कफ से जनित रोगों के निदान के लिए एक समान मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

इस संगोष्ठी में उन्होंने भारतीय संस्कृति और आयुर्वेद के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान धारा को फिर से विश्व स्तर पर पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयुर्वेद और योग की वापसी ने भारत को एक नई दिशा दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माताओं के स्टालों का भी अवलोकन किया।

The post स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं धर्म के सभी साधन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
गोरखपुर में आयोजित होगी आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी https://vishwavarta.com/international-seminar-on-ayurveda-yoga-and-nathpanth-will-be-organized-in-gorakhpur/118017 Fri, 10 Jan 2025 08:19:44 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118017 “गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष व्याख्यान होगा। संगोष्ठी के दौरान आरोग्यता, आयुर्वेद और योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।” गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का …

The post गोरखपुर में आयोजित होगी आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष व्याख्यान होगा। संगोष्ठी के दौरान आरोग्यता, आयुर्वेद और योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।”

गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय संगोष्ठी 12 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगी और इसमें देश-विदेश के डेलीगेट्स भाग लेंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के पारस्परिक संबंधों को समझना और आरोग्यता के विविध आयामों पर मंथन करना है।

संगोष्ठी के दूसरे दिन, 13 जनवरी को, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष व्याख्यान होगा। सीएम योगी, जो गोरक्षपीठ के महंत भी हैं, आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के महत्व पर चर्चा करेंगे। इस संगोष्ठी में प्रमुख विशेषज्ञों और विद्वानों का योगदान होगा, जिनमें इज़राइल, श्रीलंका और भारत के आयुर्वेद विशेषज्ञ शामिल होंगे।

संगोष्ठी में कुल पांच वैज्ञानिक सत्र होंगे, जहां देश और विदेश के विद्वान आयुर्वेद, योग और नाथपंथ के पारस्परिक संबंधों पर चर्चा करेंगे।

सीएम योगी के व्याख्यान के अलावा, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और आयुर्वेद क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ भी अपनी बात रखेंगे। संगोष्ठी का समापन 14 जनवरी को होगा, जिसमें प्रमुख आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. विरार्थना और अन्य विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे।

इस आयोजन के दौरान गोरखपुर के आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों को भी विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे वे आयुर्वेद और योग के विषय में और अधिक गहरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

The post गोरखपुर में आयोजित होगी आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>