महेश भूपति बने अगले नये गैर डेविस कप टीम के कप्तान Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/महेश-भूपति-बने-अगले-नये-गै National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 22 Dec 2016 14:02:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png महेश भूपति बने अगले नये गैर डेविस कप टीम के कप्तान Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/महेश-भूपति-बने-अगले-नये-गै 32 32 महेश भूपति बने अगले नये गैर डेविस कप टीम के कप्तान https://vishwavarta.com/mahesh-bhupathi-became-the-new-non-davis-cup-captain/77537 Thu, 22 Dec 2016 14:02:47 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=77537 नई दिल्ली। भारत के  टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को डेविस कप टीम का नया गैर खिलाड़ी कप्तान बनाया गया है । वे  न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में तीन से पांच फरवरी तक होने वाले एशिया ओशियाना जोन ग्रुप एक के मुकाबले में प्रभार लेंगे। एआईटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा कि हर किसी को कप्तान …

The post महेश भूपति बने अगले नये गैर डेविस कप टीम के कप्तान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
Mahesh Bhupathi slams AITA for imposing ban on himनई दिल्ली। भारत के  टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को डेविस कप टीम का नया गैर खिलाड़ी कप्तान बनाया गया है । वे  न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में तीन से पांच फरवरी तक होने वाले एशिया ओशियाना जोन ग्रुप एक के मुकाबले में प्रभार लेंगे।

एआईटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा कि हर किसी को कप्तान बनने का मौका मिलना चाहिए। कोई पद किसी एक व्यक्ति के साथ हमेशा नहीं रहता। मैंने महेश से बात की और पूछा कि क्या वह उपलब्ध है। उसने हां कहा।

हम बर्तमान कप्तान आनंद अमृतराज को विदायी मुकाबला देना चाहते थे। यह पूछने पर कि अमृतराज इस फैसले से खुश हैं, चटर्जी ने कहा कि कोई जाना नहीं चाहता। लेकिन हर किसी को कप्तान बनने का मौका मिलना चाहिए।

यह पूछने पर कि क्या खिलाड़ियों से इस बारे में पूछा गया था, उन्होंने कहा कि यह उन्हें तय नहीं करना है। हमें खिलाड़ियों से सलाह मशविरा नहीं करना चाहते। लिएंडर पेस से भी नहीं पूछा गया।

लिएंडर और महेश के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के इतिहास के बारे में पूछने और क्या भूपति को कप्तानी दिए जाने से पेस के लिए आगे की राह खत्म हो गयी तो चटर्जी ने कहा कि जब समय आयेगा तो हम इस पर फैसला कर लेंगे। जहां तक अनुशासन की बात है तो अमतराज द्वारा खिलाड़ियों को दी गयी ढील के साथ मीडिया में उनके विचार भी एक मुददा था तो एआईटीए के शीर्ष अधिकारी ने इससे इनकार नहीं किया।

अमृतराज के बारे में उन्होंने कहा कि जब एक समिति की बैठक होती है तो इसमें काफी चीजों पर चर्चा होती है। लेकिन मैं बता दूं कि हमें खिलाड़ियों से समर्थन के बारे में कोई पत्र नहीं मिला। चटर्जी ने यह भी कहा कि सोमदेव देववर्मन या रमेश कष्णन से कोच और गैर खिलाड़ी कप्तान की भूमिका के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला। चटर्जी ने यह भी कहा कि भूपति ने किसी भी तरह की खास मांग नहीं रखी।

उन्होंने कहा कि किसी भी चीज की मांग नहीं रखी और इस काम के लिए हामी भर दी। जहां तक पारिश्रमिक का संबंध है तो उन्हें डेविस कप के लिए दिए जाने वाले हमारे भुगतान के अनुरूप ही मेहनताना दिया जाएगा।

The post महेश भूपति बने अगले नये गैर डेविस कप टीम के कप्तान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>