मारुति वैन में आग Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/मारुति-वैन-में-आग National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 14 Jan 2025 15:26:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png मारुति वैन में आग Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/मारुति-वैन-में-आग 32 32 कौशांबी: बाला जी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा, वैन में लगी आग https://vishwavarta.com/kaushambi-road-accident-near-balaji-petrol-pump-van-caught-fire/118538 Tue, 14 Jan 2025 15:26:54 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118538 “महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे परिवार की वैन को कौशांबी में टीयूवी गाड़ी ने मारा टक्कर। वैन काफ़ी दूर तक स्लिप करती गई, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।” कौशांबी। महाकुंभ स्नान से लौट रहे एक परिवार के साथ मंगलवार शाम एक …

The post कौशांबी: बाला जी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा, वैन में लगी आग appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे परिवार की वैन को कौशांबी में टीयूवी गाड़ी ने मारा टक्कर। वैन काफ़ी दूर तक स्लिप करती गई, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।”

कौशांबी। महाकुंभ स्नान से लौट रहे एक परिवार के साथ मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। यह घटना कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के बाला जी पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार, औरैया जिले की निवासी अनिता अपने परिवार के साथ महाकुंभ से स्नान कर लौट रही थीं। तभी उनकी मारुति वैन को एक टीयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मारुति वैन काफी दूर तक स्लिप करती गई, जिससे वैन से धुआं उठने लगा।

इससे पहले कि वैन में आग लग जाती, पेट्रोल पंप के कर्मियों ने तेजी से अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। इसके बाद वैन में सवार सभी लोग बाहर निकाल लिए गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें पूरी घटना साफ नजर आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post कौशांबी: बाला जी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा, वैन में लगी आग appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>