मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/मुरली-विजय-ने-ऑस्ट्रेलिय National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 01 Dec 2018 09:44:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/मुरली-विजय-ने-ऑस्ट्रेलिय 32 32 मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए https://vishwavarta.com/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%af-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%91%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af/100387 Sat, 01 Dec 2018 09:44:29 +0000 http://vishwavarta.com/?p=100387 टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए। इस पारी के बाद विजय ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिच रास आती हैं और उन्हें यहां खेलना अच्छा लगता है। इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के बीच से बाहर किए जाने की निराशा …

The post मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए। इस पारी के बाद विजय ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिच रास आती हैं और उन्हें यहां खेलना अच्छा लगता है।

इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के बीच से बाहर किए जाने की निराशा को दरकिनार करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें बैकफुट पर टिकी उनकी बल्लेबाजी को रास आती है।

उन्होंने कहा, ’अभ्यास मैच में इस तरह की पारी खेलना अच्छा है। मैने कोई मौका नहीं गंवाया। मुझे पता था कि मौका मिलेगा और मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा।’ इसके साथ ही विजय ने कहा, ’मैं अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मैं इसमें योगदान देना चाहता हूं। उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा।’

विजय ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बेकरार हैं। उन्होंने कहा, ’हम (केएल राहुल और वह) भारत के एक ही हिस्से से आते हैं और एक दूसरे को बखूबी समझते हैं। उम्मीद है कि पहले टेस्ट में हम अपनी लय कायम रख सकेंगे।’

उन्होंने कहा, ’ऑस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है क्योंकि मैं बैकफुट का बहुत इस्तेमाल करता हूं। ऑस्ट्रेलिया ऐसी जगह है जहां आपको उछाल मिलता है और आप अपने शॉट खेल सकते हैं।’

 

The post मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>