मुलायम ने मांगा अपर्णा के लिए वोट Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/मुलायम-ने-मांगा-अपर्णा-के National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 15 Feb 2017 19:42:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png मुलायम ने मांगा अपर्णा के लिए वोट Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/मुलायम-ने-मांगा-अपर्णा-के 32 32 मुलायम ने मांगा अपर्णा के लिए वोट, बोले- इस बात पर अभी भी है दुख https://vishwavarta.com/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87/84449 Wed, 15 Feb 2017 15:57:15 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=84449 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण के मतदान के दौरान अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए प्रचार करने आए मुलायम सिंह यादव से एक चैनल से ने खास बातचीत की। बातचीत के दौरान मुलायम सिंह ने साफ कहा कि सरकार रहे न रहे लेकिन हम अपना वादा जरूर पूरा करेंगे। शिवपाल के …

The post मुलायम ने मांगा अपर्णा के लिए वोट, बोले- इस बात पर अभी भी है दुख appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण के मतदान के दौरान अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए प्रचार करने आए मुलायम सिंह यादव से एक चैनल से ने खास बातचीत की। बातचीत के दौरान मुलायम सिंह ने साफ कहा कि सरकार रहे न रहे लेकिन हम अपना वादा जरूर पूरा करेंगे।

शिवपाल के लिए कैंपेनिंग करने के बाद अपर्णा के लिए प्रचार करने पहुंचे मुलायम ने कहा कि अपर्णा की जीत मुलायम की जीत है, पार्टी का सम्मान तो है ही इसकी जीत हमारा सम्मान होगा। अपर्णा अगर जीतेगी तो यहां बहुत काम करेगी।

मुलायम ने याद दिलाए अपने वादे 

एक वादा हमने किया है कि लीवर, किडनी या कोई गंभीर बीमारी हो तो मरीज को देश-विदेश में मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। अगर कोई बीमार हुआ और उसे दिल्ली, मुंबई या विदेश भेजना पड़े तो हम उसका इलाज कराएंगे। बीमारों का मुफ्त इलाज कराएंगे, सभी जानते हैं कि हम जो कहते हैं वो करते हैं।

 मोदी पर साधा  निशाना
वादों के नाम पर मुलायम सिंह ने मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी यूपी की वजह से पीएम हैं लेकिन उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। मोदी ने 15 लाख का वायदा किया था लेकिन 15 रुपया भी नहीं दिया।

मैंने बहुत काम किया
अपने कामों की चर्चा करते हुए सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने बहुत काम किया पर लोग मेरे किए काम को भुना नहीं पा रहे मुलायम ने यह बात भी दोहराई कि बहुमत मिलने के बाद अखिलेश को सीएम बनाया।

‘मुझे दुख है’

बाबरी विध्वंस पर अपनी बात रखते हुए मुलायम सिंह ने कहा, ‘मेरी जिम्मेदारी थी कि हम मस्जिद नहीं गिरने देंगे, मैंने कहा था जब तक मैं हूं ये नहीं गिरने देंगे।

मुझे दुख है कि मस्जिद बचाने में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। मुसलमान भाइयों पर जब भी मुसीबत आई तो मुझे खड़ा होना पड़ा। अगर हमने कड़ी करवाई न की होती तो अल्पसंख्यकों को विश्वास टूट जाता।’

The post मुलायम ने मांगा अपर्णा के लिए वोट, बोले- इस बात पर अभी भी है दुख appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>