युगल जोडी अभी तय नहीं: भूपति Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/युगल-जोडी-अभी-तय-नहीं-भूपत National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 04 Apr 2017 14:52:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png युगल जोडी अभी तय नहीं: भूपति Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/युगल-जोडी-अभी-तय-नहीं-भूपत 32 32 युगल जोडी अभी तय नहीं: भूपति https://vishwavarta.com/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%af-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a4%a4/88142 Tue, 04 Apr 2017 14:52:15 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=88142 बेंगलुरु। भारतीय डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिए युगल जोडी का खुलासा करने से इनकार कर दिया और कहा कि ध्यान सभी मैचों को जीतने पर होना चाहिए। भारत इस सप्ताहांत यहां एशिया-ओसियाना क्षेत्र ग्रुप एक मुकाबले में हिस्सा लेगा। भूपति ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में …

The post युगल जोडी अभी तय नहीं: भूपति appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
बेंगलुरु। भारतीय डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिए युगल जोडी का खुलासा करने से इनकार कर दिया और कहा कि ध्यान सभी मैचों को जीतने पर होना चाहिए। भारत इस सप्ताहांत यहां एशिया-ओसियाना क्षेत्र ग्रुप एक मुकाबले में हिस्सा लेगा।

भूपति ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ध्यान इस पर देने की जरुरत है कि हम तीन अंक कैसे जीतेंगे। डेविस कप में तीन अंक जीतने होते हैं, एक अंक नहीं। हफ्तों से युगल को लेकर काफी बातें हो रही हैं और संभवत: यह अगले 48 घंटे तक होती रहेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान कोर्ट पर उतरकर तीन अंक जीतना होना चाहिए।” भूपति ने मुकाबले के लिए चार विशेषज्ञ युगल खिलाडी चुने हैं जिसके बाद से मुकाबले की युगल जोडी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को रिजर्व खिलाडियों में रखने के भूपति के फैसले को लेकर काफी सवाल उठे थे लेकिन युकी भांबरी के चोटिल होने के कारण इन दोनों में से एक का टीम में जगह बनाना तय है। भूपति ने इन सुझावांे को भी खारिज कर दिया कि उनके और पेस के मिलाकर 22 खिताब साबित करते हैं कि युगल भारत का मजबूत पक्ष है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं कि अगर नतीजे युगल से जुडे होते हैं। हमने हमेशा उन्हें उतारा जो हमें लगता था कि हमारी सर्वश्रेष्ठ जोडी है। आप कुछ मैच जीतते हो और कुछ हार जाते हो। हमने :पेस और भूपति: 22 लगातार जीत दर्ज की लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह विरासत जारी रहेगी।

The post युगल जोडी अभी तय नहीं: भूपति appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>