यूपी की 16 सदस्यीय रणजी व अंडर-23 टीम चयनित Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/यूपी-की-16-सदस्यीय-रणजी-व-अंड National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 28 Oct 2018 08:41:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png यूपी की 16 सदस्यीय रणजी व अंडर-23 टीम चयनित Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/यूपी-की-16-सदस्यीय-रणजी-व-अंड 32 32 यूपी की 16 सदस्यीय रणजी व अंडर-23 टीम चयनित, अक्षदीप व शिवम को सौंपी गई कमान https://vishwavarta.com/%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-16-%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b5-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a1/98621 Sun, 28 Oct 2018 08:41:53 +0000 http://vishwavarta.com/?p=98621 रणजी व अंडर-23 मुकाबलों के लिए शनिवार को यूपी की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ग्रीनपार्क में एक से चार नवंबर तक रणजी ट्रॉफी, जबकि गाजियाबाद में 22 से 25 नवंबर तक अंडर-23 ट्रॉफी खेली जानी है। यूपी के सीनियर चयनकर्ताओं की मौजूदगी में दोनों टीमों को चुना गया। रणजी मुकाबलों में यूपी …

The post यूपी की 16 सदस्यीय रणजी व अंडर-23 टीम चयनित, अक्षदीप व शिवम को सौंपी गई कमान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
रणजी व अंडर-23 मुकाबलों के लिए शनिवार को यूपी की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ग्रीनपार्क में एक से चार नवंबर तक रणजी ट्रॉफी, जबकि गाजियाबाद में 22 से 25 नवंबर तक अंडर-23 ट्रॉफी खेली जानी है। यूपी के सीनियर चयनकर्ताओं की मौजूदगी में दोनों टीमों को चुना गया। रणजी मुकाबलों में यूपी को पहला मैच गोवा व अंडर-23 की टीम को पहला मैच आंध्रा से खेलना है। रणजी ट्रॉफी के लिए यूपी की कमान अक्षदीप नाथ व अंडर-23 के लिए शिवम चौधरी को सौंपी गई है।

शिवम चौधरी, शुभम चौबे, अभिषेक गोस्वामी, राहुल सिंह रावत, हनन रिजवान, नलिन मिश्रा, सागर शर्मा, आर्यन जुयाल, संदीप तोमर, हर्षवर्धन, वाजिद अली, सुनील कुमार, बॉबी यादव, शिवा सिंह, शानू सैनी व त्रिशल त्रिवेदी। कोच रत्नेश मिश्रा, मैनेजर जावेद अनवर व फिजियो विजित गर्ग होंगे।

अक्षदीप नाथ, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, माधव कौशिक, उमंग शर्मा, सुरेश रैना, ¨रकू सिंह, प्रियम गर्ग, मोहम्मद सैफ, उपेंद्र यादव, अंकित सिंह राजपूत, ध्रुव प्रताप सिंह, शिवम मावी, यश दयाल, सौरभ कुमार व जीशान अंसारी। कोच मंसूर अली, बैटिंग कोच परविंदर सिंह व मैनेजर संजीव होंगे। मुख्य फिजियो श्रीरंगा कर्नम को बनाया गया है।

ग्रीनपार्क में एक से चार नवंबर को गोवा से होने वाले रणजी मुकाबले के लिए कोच मंसूर अली ने खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण का अभ्यास कराया। सभी खिलाडि़यों को फिजिकल से लेकर कैचिंग की नई तकनीक के बारे में बताया गया। मैदान में खास फील्डिंग ट्रैक बनाया गया था, जिसमें ग्रुपों में बांटकर खिलाडि़यों को कैच करने का अभ्यास कराया गया। कुछ खिलाड़ियों को थ्रो करने की सीख दी गई। रणजी मैच के लिए मुख्य पिच क्यूरेटर बनाए गए तपोस चटर्जी ने बताया कि चार दिवसीय मैचों में पिच का अहम रोल होता है। कोशिश होगी कि ऐसी पिच दूं जो बेहतर परिणाम दे।

यूपी से रणजी मुकाबला खेलने के लिए गोवा की टीम 29 अक्टूबर को कानपुर आएगी। टीम को दो दिन ग्रीनपार्क में अभ्यास के लिए दिया जाएगा

The post यूपी की 16 सदस्यीय रणजी व अंडर-23 टीम चयनित, अक्षदीप व शिवम को सौंपी गई कमान appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>