राजाजीपुरम में लगी आग से सोते समय जिंदा जल गई मां और 3 बच्चे Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/राजाजीपुरम-में-लगी-आग-से-स National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 10 Dec 2016 18:56:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png राजाजीपुरम में लगी आग से सोते समय जिंदा जल गई मां और 3 बच्चे Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/राजाजीपुरम-में-लगी-आग-से-स 32 32 राजाजीपुरम में लगी आग से जिंदा जल गई मां और 3 बच्चे https://vishwavarta.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c/75788 Sat, 10 Dec 2016 18:56:37 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=75788 लखनऊ। तालकटोरा के राजाजीपुरम में शनिवार तड़के अलाव से लगी आग में आधा दर्जन झोपड़ियां खाक हो गईं। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में सो रही महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। आग …

The post राजाजीपुरम में लगी आग से जिंदा जल गई मां और 3 बच्चे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
%e0%a4%82%e0%a4%82%e0%a4%b9लखनऊ। तालकटोरा के राजाजीपुरम में शनिवार तड़के अलाव से लगी आग में आधा दर्जन झोपड़ियां खाक हो गईं। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में सो रही महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। आग की जद में आने से एक दर्जन लोग झुलस भी गए हैं। हादसे में लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया है।

घटना की सूचना के मिलने के दो घंटे बाद दमकल गाडियां मौके पर पहुंचीं। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि अलाव से झोपड़ियों में आग लगी है।

मूलरूप से बाराबंकी निवासी प्रेमसागर कई सालों से राजाजीपुरम के सी ब्लाक में अलीतरंग मैरिज हाल के पास झोपड़ी बनाकर बनाकर रहते हैं। शुक्रवार को प्रेम अपने बेटे महेश व शिवकुमार के साथ कैटरिंग के काम से इंदिरानगर गए थे। शनिवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे अलाव से झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई।

झुग्गी-झोपड़ियों में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन लगी थी। लिहाजा कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में सो रही प्रेमसागर की पत्नी रत्नादेवी (45), बेटा सुधीर (8), बेटी बबली (13) व प्रियंका (12) झोपड़ी से बाहर नहीं निकल सके। चारों की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

आग लगने से आस पास की पांच झोपडियां भी जलकर खाक हो गई और झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान व कपड़े जलकर खाक हो गए लोग अपनी जान बचाकर सड़क पर आ गए और अपने परिवार को ढूंढने लगे।

The post राजाजीपुरम में लगी आग से जिंदा जल गई मां और 3 बच्चे appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>