रायबरेली डंपर घटना Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/रायबरेली-डंपर-घटना National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 05 Dec 2024 14:11:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png रायबरेली डंपर घटना Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/रायबरेली-डंपर-घटना 32 32 रायबरेली: बाइक सवार मां-बेटे की डंपर से टक्कर में मौत, एक बच्ची घायल https://vishwavarta.com/rae-bareli-mother-and-son-riding-bike-die-in-collision-with-dumper-a-girl-injured/114310 Thu, 05 Dec 2024 14:11:46 +0000 https://vishwavarta.com/?p=114310 “रायबरेली के सलोन में डंपर ने बाइक सवार मां और बेटे को रौंद दिया। हादसे में मां का सिर धड़ से अलग हो गया और बेटे की भी मौत हो गई। एक बच्ची समेत दो लोग बाल-बाल बच गए। डंपर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।” रायबरेली: रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार …

The post रायबरेली: बाइक सवार मां-बेटे की डंपर से टक्कर में मौत, एक बच्ची घायल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“रायबरेली के सलोन में डंपर ने बाइक सवार मां और बेटे को रौंद दिया। हादसे में मां का सिर धड़ से अलग हो गया और बेटे की भी मौत हो गई। एक बच्ची समेत दो लोग बाल-बाल बच गए। डंपर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।”

रायबरेली: रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब सुषमा (40) अपनी बाइक पर अपने बच्चों कृष्णा (1), पूर्णिमा (8) और वामिका (2) के साथ अपने मायके प्रतापगढ़ से लौट रही थी। सुषमा का भाई सजन गुप्ता भी उनके साथ था।

हादसा उस वक्त हुआ जब सुषमा और उनके भाई सलोन के मानिकपुर मार्ग स्थित लालापुर गांव के पास पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सलोन से आ रहा एक डंपर बाइक के पास आया और बाइक सवार ने डंपर से बचने के लिए बाइक को साइड में करने की कोशिश की, लेकिन बाइक स्लिप हो गई। सुषमा अपने बेटे कृष्णा को गोद में लिए हुई थी और बाइक के गिरने के साथ वह डंपर के नीचे आ गई। इस दुर्घटना में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और बेटा कृष्णा भी मां की गोद में दम तोड़ गया।

हादसा इतना भयावह था कि महिला का सिर दस फीट दूर जाकर गिरा। वहीं, किशोरी पूर्णिमा को गंभीर चोटें आईं और उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर किया गया। हालांकि, सुषमा का भाई सजन गुप्ता और दो वर्षीय वामिका बाल-बाल बच गए। घटना के बाद, डंपर चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया।

कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह हादसा लालापुर गांव के समीप हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

The post रायबरेली: बाइक सवार मां-बेटे की डंपर से टक्कर में मौत, एक बच्ची घायल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>