राहुल का मोदी पर तीखा वार Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/राहुल-का-मोदी-पर-तीखा-वार National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 19 Feb 2017 15:51:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png राहुल का मोदी पर तीखा वार Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/राहुल-का-मोदी-पर-तीखा-वार 32 32 राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- चुनाव के बाद 2019 तक पीएम नहीं लेंगे UP का नाम https://vishwavarta.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b9/84868 Sun, 19 Feb 2017 15:51:57 +0000 http://www.vishwavarta.com/?p=84868 झांसी। यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदादाओं को रिझाने का दौर जारी है। इसी कड़ी में झांसी में अखिलेश यादव के साथ एक साझा जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री 2019 में जाकर उत्तर प्रदेश का नाम लेंगे। …

The post राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- चुनाव के बाद 2019 तक पीएम नहीं लेंगे UP का नाम appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
झांसी। यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदादाओं को रिझाने का दौर जारी है। इसी कड़ी में झांसी में अखिलेश यादव के साथ एक साझा जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री 2019 में जाकर उत्तर प्रदेश का नाम लेंगे।

राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद मोदी दिल्ली चले जाएंगे और फिर 2019 तक उत्तर प्रदेश का नाम उनके मुंह से नही निकलेगा। जब से अखिलेश यादव और मेरी दोस्ती हुई है तब से मोदी जी का मूड बदल गया है।

उन्होंने मोदी को फिल्म शोले का गब्बर करार देते हुए कहा कि पीएम ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया जैसा काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार तो दिया नहीं लाइन में जरूर खड़ा कर दिया। उन्होंने 50 उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।

1,200 करोड़ रुपए विजय माल्या का माफ किए और नौ हजार करोड़ रुपए माफ करने की फिराक में हैं। अगर इतने रुपए यूपी के युवाओं के रोजगार को दे देते तो सभी को रोजगार मिल जाता।

राहुल बोले कि किसानों को गेहूं-धान और आलू का उचित दाम नहीं मिल रहा और चिप्स का रेट 10 रुपया है। अगर हमारी यूपी में सरकार बनी तो मोबाइल में मेड इन चाइना नहीं उसमें मेड इन बुंदेलखंड, मेड इन यूपी, मेड इन इंडिया लिखा होगा।

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ब्लज प्रेशर की बात करते हैं, एक बार चुनाव परिणाम आ जाएं तो सभी भाजपा नेताओं को अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाना पड़ेगा।

यूपी में जब पीएम कोई सभा करें और बोलते-बोलते पानी याद आ जाए, पसीना आ जाए तो सोच लो कि जनता सात चरणों के चुनाव में कितना पसीना छुड़वाएगी।अखिलेश यादव ने मायावती को निशाना बनाते हुए कहा कि हमारी बुआ जी से सावधान रहना ये कभी भी रक्षा बंधन मना सकती हैं।

The post राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- चुनाव के बाद 2019 तक पीएम नहीं लेंगे UP का नाम appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>