रेल टिकट बुकिंग अब 60 दिन पहले Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/रेल-टिकट-बुकिंग-अब-60-दिन-पहल National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 01 Nov 2024 13:42:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png रेल टिकट बुकिंग अब 60 दिन पहले Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/रेल-टिकट-बुकिंग-अब-60-दिन-पहल 32 32 रेलवे ने बदला टिकट बुकिंग का नियम, सिर्फ 60 दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग https://vishwavarta.com/railways-changed-the-rules-of-ticket-booking-booking-can-be-done-only-60-days-in-advance/110252 Fri, 01 Nov 2024 13:42:02 +0000 https://vishwavarta.com/?p=110252 “भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए अब इसे यात्रा से 60 दिन पहले ही शुरू करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने और यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश की गई है।” नई  दिल्ली । भारतीय रेलवे ने टिकट …

The post रेलवे ने बदला टिकट बुकिंग का नियम, सिर्फ 60 दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए अब इसे यात्रा से 60 दिन पहले ही शुरू करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने और यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश की गई है।”

नई  दिल्ली । भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पहले यात्री यात्रा से 120 दिन पहले ही टिकट बुकिंग कर सकते थे, लेकिन अब यह अवधि घटाकर 60 दिन कर दी गई है। रेलवे का मानना है कि इस बदलाव से टिकटों की कालाबाजारी पर काबू पाया जा सकेगा और यात्रियों को अधिक आसानी से कन्फर्म टिकट मिल पाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है। 60 दिन की एडवांस बुकिंग का नियम लागू होने से अब एजेंटों और दलालों के माध्यम से की जाने वाली कालाबाजारी में भी कमी आने की उम्मीद है।

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि तत्काल बुकिंग का समय पहले की तरह ही रहेगा। यह बदलाव सभी ट्रेन कैटेगरीज जैसे कि मेल, एक्सप्रेस, और सुपरफास्ट ट्रेनों पर लागू होगा।

The post रेलवे ने बदला टिकट बुकिंग का नियम, सिर्फ 60 दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>