लखनऊ में डेंगू रोकथाम के लिए निरीक्षण करते मंत्री Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखनऊ-में-डेंगू-रोकथाम-के-ल National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sat, 02 Nov 2024 12:04:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png लखनऊ में डेंगू रोकथाम के लिए निरीक्षण करते मंत्री Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखनऊ-में-डेंगू-रोकथाम-के-ल 32 32 लखनऊ में डेंगू का प्रकोप: नगर विकास मंत्री और महापौर का औचक निरीक्षण https://vishwavarta.com/dengue-outbreak-in-lucknow-surprise-inspection-by-urban-development-minister-and-mayor/110409 Sat, 02 Nov 2024 12:04:11 +0000 https://vishwavarta.com/?p=110409 “लखनऊ में डेंगू के मामलों के बढ़ते खतरे के बीच, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल ने बालूअड्डा और गोमतीनगर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एंटी-लार्वा स्प्रे, फॉगिंग, और सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन देने के लिए स्वच्छता किट भी वितरित की।” लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री …

The post लखनऊ में डेंगू का प्रकोप: नगर विकास मंत्री और महापौर का औचक निरीक्षण appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“लखनऊ में डेंगू के मामलों के बढ़ते खतरे के बीच, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल ने बालूअड्डा और गोमतीनगर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एंटी-लार्वा स्प्रे, फॉगिंग, और सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन देने के लिए स्वच्छता किट भी वितरित की।”

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण बालूअड्डा और गोमतीनगर के विकासखंड में किया गया, जहां वे डेंगू पीड़ितों से मिले और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने हेतु पैम्फलेट वितरित किए, और अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई, एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ए.के. शर्मा ने बालूअड्डा में डेंगू पीड़ितों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने सफाई कर्मियों को सफाई किट भी वितरित की, जिससे सफाई कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सके। वहीं गोमतीनगर के विकासखंड में भी उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और जागरूकता हेतु पैम्फलेट बांटे।

निरीक्षण के दौरान, मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि मच्छरों के बढ़ते खतरे से बचने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग की जाए। उन्होंने गोमतीनगर में निर्माणाधीन 350 टन क्षमता वाले फिक्स कॉम्पैक्टर डंपिंग यार्ड के काम की प्रगति का भी जायजा लिया और इसे मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा, “लोगों को डेंगू से बचने के लिए साफ-सफाई के प्रति जागरूक होना जरूरी है। नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मी पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं, और विशेषकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एंटी-लार्वा छिड़काव व फॉगिंग नियमित रूप से की जा रही है।”

लखनऊ में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर विकास मंत्री और महापौर द्वारा किए गए ये प्रयास जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा और साफ-सफाई में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। नगर निगम की पहल से न केवल डेंगू के मामलों में कमी आएगी, बल्कि स्वच्छता अभियान भी मजबूत होगा

The post लखनऊ में डेंगू का प्रकोप: नगर विकास मंत्री और महापौर का औचक निरीक्षण appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>