लखनऊ स्वास्थ्य विभाग Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखनऊ-स्वास्थ्य-विभाग National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 23 Dec 2024 11:00:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png लखनऊ स्वास्थ्य विभाग Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखनऊ-स्वास्थ्य-विभाग 32 32 सरकार का स्वास्थ्य सुधार मिशन: 122 सीएचसी को लेकर बड़ा अभियान,जानें https://vishwavarta.com/governments-health-reform-mission-big-campaign-regarding-122-chcs-know/115972 Mon, 23 Dec 2024 11:00:23 +0000 https://vishwavarta.com/?p=115972 “योगी सरकार ने प्रदेश के 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को कायाकल्प अवार्ड दिलाने के लिए 24 से 29 दिसंबर तक एक्सटर्नल एसेसमेंट कराने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में तीन एसेसर नियुक्त किए गए हैं, और इसका उद्देश्य स्वास्थ्य इकाइयों की गुणवत्ता को सुधारना है।” लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार …

The post सरकार का स्वास्थ्य सुधार मिशन: 122 सीएचसी को लेकर बड़ा अभियान,जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“योगी सरकार ने प्रदेश के 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को कायाकल्प अवार्ड दिलाने के लिए 24 से 29 दिसंबर तक एक्सटर्नल एसेसमेंट कराने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में तीन एसेसर नियुक्त किए गए हैं, और इसका उद्देश्य स्वास्थ्य इकाइयों की गुणवत्ता को सुधारना है।”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को कायाकल्प अवार्ड दिलाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की गई है। इसके तहत मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने 24 से 29 दिसंबर के बीच इन स्वास्थ्य इकाइयों का एक्सटर्नल एसेसमेंट कराने के निर्देश दिए हैं।

इस एसेसमेंट का मुख्य उद्देश्य सीएचसी की कार्यप्रणाली को सुधारना और उन्हें उच्च गुणवत्ता के मापदंडों के अनुसार प्रमाणित करना है। एसेसमेंट के लिए हर सीएचसी के लिए तीन-तीन एसेसर नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जैसे कानपुर, जौनपुर, बरेली, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, वाराणसी और आगरा में सीएचसी का निरीक्षण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य इकाइयों की साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, और चिकित्सा सुविधाओं को परखा जाएगा।

कायाकल्प अवार्ड को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को इन मानकों पर खरा उतरना होगा:

  1. बेहतर चिकित्सा सुविधाएं।
  2. स्वास्थ्य केंद्र में सफाई और स्वच्छता।
  3. अपशिष्ट प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रिया बेहतर होना।

सीएम योगी के नेतृत्व में यह प्रयास प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने और अधिक कुशल बनाने के लिए किया जा रहा है, जिससे राज्य के नागरिकों को उच्चतम गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

The post सरकार का स्वास्थ्य सुधार मिशन: 122 सीएचसी को लेकर बड़ा अभियान,जानें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखनऊ में डेंगू का कहर: इस साल अब तक 2111 मामले, जानें कैसे करें सुरक्षा https://vishwavarta.com/dengue-havoc-in-lucknow-2111-cases-so-far-this-year-know-how-to-protect-yourself/110529 Sun, 03 Nov 2024 14:57:13 +0000 https://vishwavarta.com/?p=110529 “लखनऊ में डेंगू और मलेरिया का कहर जारी है, जहाँ इस साल 2111 डेंगू और 473 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। जानें कौन से क्षेत्र प्रभावित हैं और कैसे बचाव करें।” लखनऊ । में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष जनवरी से अब तक 2111 डेंगू और 473 मलेरिया …

The post लखनऊ में डेंगू का कहर: इस साल अब तक 2111 मामले, जानें कैसे करें सुरक्षा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“लखनऊ में डेंगू और मलेरिया का कहर जारी है, जहाँ इस साल 2111 डेंगू और 473 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। जानें कौन से क्षेत्र प्रभावित हैं और कैसे बचाव करें।”

लखनऊ । में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष जनवरी से अब तक 2111 डेंगू और 473 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कई क्षेत्रों में मच्छरों के खिलाफ अभियान चलाया है और घरों में मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

डेंगू से बचाव के लिए नगर मलेरिया इकाई ने जनता को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, जैसे कि घरों में पानी जमा न होने देना, टैंकों और कंटेनरों को ढक कर रखना, और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना। इसके अतिरिक्त, मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लार्वा रोधी रसायनों का छिड़काव भी किया गया है।

लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के कुल 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

विभिन्न इलाकों में केसों का विवरण इस प्रकार है:

  1. अलीगंज – 6 केस
  2. एन.के. रोड – 3 केस
  3. चंदरनगर – 8 केस
  4. सरोजनीनगर – 3 केस
  5. इंदिरानगर – 7 केस
  6. सिल्वर जुबली – 4 केस
  7. बी.के.टी. (बख्शी का तालाब) – 2 केस
  8. रेडक्रॉस – 4 केस
  9. मोहनलालगंज – 2 केस
  10. टूडियागंज – 2 केस

कुल डेंगू केस: 41

इन क्षेत्रों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं, जिसमें घरों में सर्वेक्षण और लार्वा रोधी रसायनों का छिड़काव शामिल है।

The post लखनऊ में डेंगू का कहर: इस साल अब तक 2111 मामले, जानें कैसे करें सुरक्षा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 1400 पार https://vishwavarta.com/dengue-outbreak-is-not-stopping-number-of-patients-crosses-1400/109048 Sat, 19 Oct 2024 16:01:49 +0000 https://vishwavarta.com/?p=109048 लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएमओ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 59 नए डेंगू मरीज मिले हैं। जिससे इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 1428 तक पहुंच गई है। इनमें से अधिकांश मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा …

The post नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 1400 पार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएमओ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 59 नए डेंगू मरीज मिले हैं। जिससे इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 1428 तक पहुंच गई है। इनमें से अधिकांश मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है।

सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, चौक क्षेत्र में सबसे अधिक नौ मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा अलीगंज और आलमबाग में आठ-आठ, इंदिरा नगर में सात, हजरतगंज में पांच, जबकि कैसरबाग, ऐशबाग, बीकेटी और सरोजनी नगर में चार-चार नए मरीज मिले हैं। बाजारखाला और चिनहट में तीन-तीन नए मामले सामने आए हैं।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने दो दिनों में 1156 घरों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान मच्छरजनित स्थितियों की पहचान की गई और कुल नौ भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग का कार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें: 1989 बैच के IPS अजय कुमार सिंह बनें झारखंड DGP

इस बढ़ते खतरे के बीच, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता लें।

लखनऊ में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की जागरूकता और सक्रियता इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

The post नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 1400 पार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>