लखनऊ RPF मारपीट Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखनऊ-rpf-मारपीट National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 27 Oct 2024 16:51:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png लखनऊ RPF मारपीट Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/लखनऊ-rpf-मारपीट 32 32 ट्रेन में कूलिंग की शिकायत करने पर साइंटिस्ट अनंत पांडेय को RPF ने घसीटकर पीटा https://vishwavarta.com/scientist-anant-pandey-was-dragged-and-beaten-by-rpf-for-complaining-about-cooling-in-a-train-in-lucknow/109815 Sun, 27 Oct 2024 16:49:13 +0000 https://vishwavarta.com/?p=109815 लखनऊ में कूलिंग की शिकायत करने पर RPF ने साइंटिस्ट अनंत पांडेय को ट्रेन से उतारकर पीटा, चेन-पुलिंग का केस दर्ज किया गया। जमानत पर रिहा हुए अनंत का दावा- मारपीट और धमकियां मिलीं। लखनऊ । लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के पब्लिक हेल्थ रिसर्चर अनंत पांडेय के साथ …

The post ट्रेन में कूलिंग की शिकायत करने पर साइंटिस्ट अनंत पांडेय को RPF ने घसीटकर पीटा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
खनऊ में कूलिंग की शिकायत करने पर RPF ने साइंटिस्ट अनंत पांडेय को ट्रेन से उतारकर पीटा, चेन-पुलिंग का केस दर्ज किया गया। जमानत पर रिहा हुए अनंत का दावा- मारपीट और धमकियां मिलीं।

लखनऊ । लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के पब्लिक हेल्थ रिसर्चर अनंत पांडेय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 26 अक्टूबर को पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) ट्रेन में घटी, जब अनंत पांडेय और अन्य यात्रियों ने थर्ड एसी कोच में अत्यधिक कूलिंग की शिकायत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर की थी। इसके बाद अनंत ने टीटीई से शिकायत बुक मांगी, पर उसे अनदेखा कर दिया गया और टीटीई ने अभद्रता से कहा, “जो करना है कर लो।”

इस घटना से नाराज यात्रियों ने दो बार चेन-पुलिंग की, जिससे RPF जवान जेएस बिष्ट कोच में आया। अनंत का आरोप है कि जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो बिष्ट ने धमकी दी कि उसे ट्रेन से बाहर फेंक देगा। इसके बाद अनंत ने DRM सचिंद्र मोहन शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर शिकायत की।

रात करीब 11:30 बजे जब ट्रेन लखनऊ पहुंची, तब RPF के कई जवान आए और सोते हुए अनंत पांडेय को घसीटते हुए ट्रेन से उतारकर थाने ले गए। थाने में उनके साथ मारपीट की गई और चेन-पुलिंग के आरोप में केस दर्ज कर दिया गया। अनंत को रविवार को रेलवे कोर्ट से जमानत मिलने पर छोड़ा गया।

इस घटना से यात्रियों में नाराजगी है और वे RPF और TTE के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस प्रकरण ने रेलवे में यात्री सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब यात्री उचित सेवाओं के लिए शिकायत करते हैं।

The post ट्रेन में कूलिंग की शिकायत करने पर साइंटिस्ट अनंत पांडेय को RPF ने घसीटकर पीटा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>